भागलपुर: एक फरवरी से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो रही है जो 12 फरवरी तक चलेगी. परीक्षा दो पालियों आयोजित की जाएगी. इस बार तीनों संकाय में कुल 39493 परीक्षार्थी शामिल होंगे जो 2023 की तुलना में 5.60 प्रतिशत कम है. 2023 में 41838 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था.
कला संकाय में छात्राओं की संख्या अधिकः इस बार विज्ञान संकाय में छात्रों की संख्या छात्राओं से अधिक है. छात्रों की संख्या 11911 तो छात्राओं की संख्या 6480 है. कला संकाय में छात्राओं की संख्या 11918 जबकि छात्र की संख्या 8257 है. वाणिज्य पढ़ने वाले छात्रों की संख्या 550 और छात्राओं की संख्या 377 है. परीक्षा केंद्र को तीन जोन में बांटा गया है. जिसमें भागलपुर सदर में 30852, नवगछिया अनुमंडल में 4596 कहलगांव में 4334 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
अलग अलग 50 केंद्र बनेःजिले में तीनों जोन मिलाकर कुल 50 परीक्षा केंद्र रहेंगे. इसमें 24 लड़कों के लिए जबकि 26 केंद्र लड़कियों के लिए बनाए गए हैं. सदर में लड़कों के लिए 24 और लड़कियों के लिए 14, नवगछिया और कहलगांव में लड़कियों के लिए 6-6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यहां पर लड़कों के लिए परीक्षा केंद्र मौजूद नहीं है.
चार आदर्श केंद्र बनाए गए:जिले में चार आदर्श केंद्र बनाए गए हैं. इन चार आदर्श केंद्रो में मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल, इंटर स्तरीय सर सहाय बालिका उच्च विद्यालय कहलगांव, मारवाड़ी पाठशाला भागलपुर झुनझुनवाला आदर्श उच्च विद्यालय शामिल है. परीक्षा को सही तरीके से संचालित करने के लिए सभी केंद्रो पर केंद्राधिक्षक नियुक्त किए गए हैं.