उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल में 400 से अधिक प्राइमरी शिक्षकों का रोका वेतन, बच्चों की कम उपस्थिति पर हुई कार्रवाई - Sambhal Primary Teachers

संभल के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की कम उपस्थिति पर शिक्षिकों पर BSA ने बड़ी कार्रवाई की है. 144 स्कूलों के शिक्षकों को एक महीने का वेतन रोक दिया है.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा.
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 2, 2024, 6:51 PM IST

संभलः जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई की है. परिषदीय स्कूलों में छात्र-छात्राओं की कम उपस्थिति को लेकर बीएसए ने कड़ा रुख अपनाया है. जिले के 144 स्कूलों में तैनात 400 से अधिक शिक्षकों का अगस्त महीने का वेतन रोका है. इसके साथ ही चेतावनी दी है कि अगर भविष्य में बच्चों की उपस्थिति में सुधार नहीं हुआ तो कड़े कदम उठाए जाएंगे. BSA की कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

संभल डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने दी जानकारी. (Video Credit; ETV Bharat)
बता दें कि शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत हो. जिसके लिए शिक्षा विभाग को कड़े निर्देश दिए गए हैं. इसके बावजूद जिले में बच्चों की उपस्थिति कम दर्ज हो रही है. जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि विद्यालयों में 75% बच्चों की उपस्थिति होना अनिवार्य है. अगर किसी कक्षा को निपुण करना है तो उसके लिए बच्चों की उपस्थिति 80 फीसदी होनी चाहिए. 60 फीसदी से कम उपस्थिति पर विद्यालयों को निपुण नहीं किया जा सकता. जिले में जिन विद्यालयों में 60 फीसदी से कम बच्चों की उपस्थिति दर्ज हुई है. उन विद्यालयों के शिक्षकों के अगस्त माह के वेतन को रोका गया है. उन्होंने बताया कि सभी शिक्षक ग्राम प्रधानों और अभिभावकों से संवाद कर बच्चों की उपस्थिति को पूरा करने के निर्देश दिए हैं. डीएम ने बताया कि बच्चों की कम उपस्थिति को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा ने जिले के 144 स्कूलों के 400 से अधिक शिक्षकों के वेतन रोके हैं. आगे भी इसी तरह की लापरवाही नजर आती है तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. बीएसए की इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details