ETV Bharat / state

यूपी के राज्यमंत्री रघुराज सिंह बोले, 2038 में होगा विश्वयुध्द, धरती पर सिर्फ हिन्दुत्व बचेगा, बाकी सब साफ हो जाएगा

खैर उपचुनाव; रघुराज सिंह बोले, ऋषि मुनियों ने लिखा है कि केवल हिंदुत्व बचेगा. 200 करोड़ के आसपास विश्व की आबादी है. 100 करोड़ बचेंगे.

Etv Bharat
प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते राज्यमंत्री रघुराज सिंह. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 22 hours ago

अलीगढ़: यूपी की खैर विधानसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने के लिए पहुंचे राज्य मंत्री रघुराज सिंह ने कहा कि मैं मंच से घोषणा कर रहा हूं कि 2038 में विश्व युद्ध होगा. इस धरती पर सिर्फ हिंदुत्व बचेगा. बाकी सब साफ हो जाएगा. बड़े-बड़े ऋषि मुनियों ने लिखा है कि केवल हिंदुत्व बचेगा और बाकी सब साफ होगा. 200 करोड़ के आसपास विश्व की आबादी है. केवल 100 करोड़ लोग बचेंगे.

ठाकुर रघुराज सिंह खैर विधानसभा के जरारा में बुधवार को प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भगवान राम और श्री कृष्ण ने यूपी में जन्म लिया. विश्व में भगवान ने कहीं और जन्म नहीं लिया. केवल उत्तर प्रदेश में लिया, क्योंकि उत्तर प्रदेश हार्ट ऑफ अर्थ है. पृथ्वी का हृदय है.

अलीगढ़ में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते राज्यमंत्री रघुराज सिंह. (Video Credit; ETV Bharat)

2200 साल पहले बुद्धिस्ट पंथ बना, दो हजार साल पहले क्रिश्चियन धर्म बना, 1400 साल पहले इस्लाम धर्म बना. 653 साल पहले खालसा पंथ बना. हमसे सब है, हम किसी से नहीं है. विश्व की प्राचीनतम नगरी काशी विश्वनाथ है. जो सतयुग में स्थापित हुई. भगवान शिव ने पार्वती मैया से कहा था है, मैं सृष्टि की रचना करने जा रहा हूं. काशी विश्वनाथ विश्व की प्राचीनतम नगरी है. यह उत्तर प्रदेश नहीं, यह उत्तम भूमि है.

उन्होंने कहा कि यह लड़ाई एमपी, एमएलए की नहीं है. हिंदुस्तान की रक्षा और बहन बेटियों की सुरक्षा की है. यह लड़ाई हिन्दुस्तान के धर्म नीतियों के आन बान शान की है. विधायक व एमपी तो बहुत छोटी चीज है. देश को अग्रणी बनाना है. इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की.

ये भी पढ़ेंः यूपी के 5 बड़े बुलडोजर एक्शन; अकबरनगर में टूटे थे 1800 मकान, आजम की जौहर यूनिवर्सिटी का गेट भी हुआ ध्वस्त

अलीगढ़: यूपी की खैर विधानसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने के लिए पहुंचे राज्य मंत्री रघुराज सिंह ने कहा कि मैं मंच से घोषणा कर रहा हूं कि 2038 में विश्व युद्ध होगा. इस धरती पर सिर्फ हिंदुत्व बचेगा. बाकी सब साफ हो जाएगा. बड़े-बड़े ऋषि मुनियों ने लिखा है कि केवल हिंदुत्व बचेगा और बाकी सब साफ होगा. 200 करोड़ के आसपास विश्व की आबादी है. केवल 100 करोड़ लोग बचेंगे.

ठाकुर रघुराज सिंह खैर विधानसभा के जरारा में बुधवार को प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भगवान राम और श्री कृष्ण ने यूपी में जन्म लिया. विश्व में भगवान ने कहीं और जन्म नहीं लिया. केवल उत्तर प्रदेश में लिया, क्योंकि उत्तर प्रदेश हार्ट ऑफ अर्थ है. पृथ्वी का हृदय है.

अलीगढ़ में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते राज्यमंत्री रघुराज सिंह. (Video Credit; ETV Bharat)

2200 साल पहले बुद्धिस्ट पंथ बना, दो हजार साल पहले क्रिश्चियन धर्म बना, 1400 साल पहले इस्लाम धर्म बना. 653 साल पहले खालसा पंथ बना. हमसे सब है, हम किसी से नहीं है. विश्व की प्राचीनतम नगरी काशी विश्वनाथ है. जो सतयुग में स्थापित हुई. भगवान शिव ने पार्वती मैया से कहा था है, मैं सृष्टि की रचना करने जा रहा हूं. काशी विश्वनाथ विश्व की प्राचीनतम नगरी है. यह उत्तर प्रदेश नहीं, यह उत्तम भूमि है.

उन्होंने कहा कि यह लड़ाई एमपी, एमएलए की नहीं है. हिंदुस्तान की रक्षा और बहन बेटियों की सुरक्षा की है. यह लड़ाई हिन्दुस्तान के धर्म नीतियों के आन बान शान की है. विधायक व एमपी तो बहुत छोटी चीज है. देश को अग्रणी बनाना है. इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की.

ये भी पढ़ेंः यूपी के 5 बड़े बुलडोजर एक्शन; अकबरनगर में टूटे थे 1800 मकान, आजम की जौहर यूनिवर्सिटी का गेट भी हुआ ध्वस्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.