प्रयागराज: नार्मलाइजेशन पर रोक और वन शिफ्ट वन एग्जाम समेत कई मांगों को लेकर यूपी लोकसेवा आयोग के बाहर प्रतियोगी छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन तीसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा. छात्र-छात्राओं ने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर अपनी मांगे दोहराईं. इस दौरान छात्राएं डफली बजाती रहीं. उनका कहना था कि यह प्रदर्शन उनकी मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा. छात्र-छात्राएं न बटेंगे, न हटेंगे. आयोग पर तानाशाही रवैये का भी आरोप लगाया.
यूपी लोकसेवा आयोग के बाहर जुटे प्रतियोगियों में वे छात्राएं भी शामिल रहीं, जो दूसरे शहरों से आकर यहां तैयारी कर रही हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में छात्राओं ने नॉर्मलाइजेशन से होने वाली दिक्कत को बताया. कहना है कि यूपी लोक सेवा आयोग अपनी मनमानी करके तानाशाही फैसला लागू कर चुका है और जब तक आयोग दो दिनों में परीक्षा करवाने के फैसले को वापस नहीं लेता, वे आंदोलन में शामिल रहेंगी.
छात्र-छात्राओं का कहना है कि दो अलग-अलग दिनों में परीक्षा करवाने की वजह से नॉर्मलाइजेशन लागू करना पड़ेगा. जिससे अंक कम होगा. प्रतियोगी आयोग के फैसले के खिलाफ सड़कों पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं. इस दौरान सरकार पर नकारात्मक रवैया अपनाने का भी आरोप लगाया. कहा कि परीक्षा एक ही पाली में कराई जाए. कहा कि दस-दस साल तक तैयारी करने के बाद जब परीक्षा होती है तो पेपर लीक हो जाता है. इससे प्रतियोगियों में निराशा है.
बता दें कि छात्र-छात्राओं के इस प्रदर्शन में कई संगठन शामिल हैं. प्रदर्शन के दौरान लोकसेवा आयोग के बाहर प्रतियोगियों की भीड़ नजर आई. अपनी मांगों के समर्थन में प्रतियोगी नारेबाजी करते रहे. कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती, आंदोलन जारी रहेगा.
परीक्षार्थियों के समर्थन में उतरे सांसद चंद्रशेखर
अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्या पहुंचे नगीना के सांसद चंद्रशेखर ने भाजपा पर निशाना साधा है. परीक्षार्थियों के प्रदर्शन पर चंद्रशेखर ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन की बात करती है तो वनडे वन शिफ्ट में बच्चों का पेपर क्यों नहीं करवा रही है, बच्चों ने बहुत अच्छा नारा दिया है अगर पेपर बटेंगे तो नंबर कटेंगे.
कहा कि मैं चाहता हूं सरकार बच्चों की बात माने, बच्चे बैठे हैं बच्चियां बैठी हैं, नौजवान बैठे हैं, देश का भविष्य बैठा है, सरकार को उनकी चिंता करनी चाहिए, अगर राजनीतिक मजबूरियां ना होती तो उनके बीच में जाकर मैं वहीं सड़क पर बैठता. मैं सरकार से मांग करता हूं उनकी मांग को माने और एक ही शिफ्ट में परीक्षा कराए. बुलडोजर पर आए फैसले पर चंद्रशेखर ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पर सुप्रीम कोर्ट का तमाचा है. बिना आरोप तय हुए, बिना अपराधी साबित हुए बिना कोर्ट के ऑर्डर के आप किसी का घर नहीं गिरा सकते.