चंदौली:मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के ताहिरपुर गांव में जमीन विवाद के बाद पुलिस के पास न्याय की गुहार लेकर पहुंचे दो सगे भाइयों की औद्योगिक नगर पुलिस चौकी में जमकर पिटाई की गई. आरोप है, कि दरोगा पंकज सिंह और कांस्टेबल प्रभुनाथ यादव ने उन्हें जमकर मारा-पीटा. जिसके बाद पीड़ित एसपी कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद आदित्य लांग्हे ने सीओ से जांच कराने की बात कही. जांच में दोषी पाए जाने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.
यूपी में अब चंदौली पुलिस की सामने आई बर्बरता, पुलिस चौकी में दो सगे भाइयों की बेरहमी से पिटाई - CHANDAULI NEWS
चन्दौली पुलिस ने न्याय की गुहार लगाने गए सगे भाइयों की बेरहमी से की पिटाई की. एसपी ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 28, 2024, 4:44 PM IST
बता दें, कि ताहिरपुर निवासी सगे भाई हजारीलाल साहनी और अल्लाह साहनी में जमीन को लेकर शनिवार को विवाद हो गया. दोनों में गालीगलौज हुई. इसके बाद दोनों पक्ष न्याय की गुहार लेकर औद्योगिक नगर पुलिस चौकी पहुंचा. पुलिस को तहरीर देकर मामले से अवगत कराया. आरोप है, कि पुलिस ने दोनों को लॉकअप में बंद कर उनकी जमकर पिटाई की.
पीड़ित हजारीलाल ने पुलिसिया जुर्म की दस्तां सुनाते हुए कहा कि, पहले कांस्टेबल प्रभुनाथ यादव ने उनके साथ मारपीट और गालीगलौज की. उसके बाद चौकी पर पहुंचे दारोगा पंकज सिंह ने भी उनके साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट की. पीड़ित चीखता चिल्लाता रहा. लेकिन, पुलिसिया जुर्म में कोई नरमी नहीं आई. जिसके बाद सोमवार को पीड़ित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई. इस मामले में एसपी ने कहा, कि मामले की जांच सीओ मुगलसराय से कराई जाएगी. जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े-पुलिस की मौजूदगी में महिलाओं के साथ जमकर मारपीट, वीडियो वायरल होने पर जागी खाकी