गुमलाःजिले के घाघरा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक बुजुर्ग महिला की धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी गई है. मृत महिला की पहचान डुको गांव निवासी सावित्री देवी (62) के रूप में की गई है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है.
घर में अकेली थी बुजुर्ग महिला
जानकारी के अनुसार घटना के वक्त सावित्री घर में अकेली थी. इसका फायदा उठाते हुए हत्यारे ने घटना को अंजाम दिया और बड़े आराम से घर के मुख्य द्वार से निकलते वक्त दरवाजे की चिटकनी लगाकर चलते बने.
पति मवेशी चरा कर लौटा तो घर में मिली पत्नी की लाश
वहीं घटना के संबंध में मृतका के पति सीताराम महतो ने बताया कि वह घटना के दिन सोमवार की सुबह करीब 8 बजे मवेशी चराने घर से निकला था और करीब 11 बजे जब लौटा. दरवाजा खोला तो देखा कि पत्नी सावित्री जमीन पर पड़ी है और जमीन पर ढेर सारा खून फैला है. सीताराम ने बताया कि पत्नी को उठा कर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं मृतका के पति सीतराम ने बताया वह अपनी पत्नी के साथ में गांव में रहता था और उसके दो बेटे ईंट भट्ठा कमाने के लिए बाहर गए हैं.
डायन बिसाही मामले में मृतका के पति ने दर्ज कराया था पूर्व में केस
सीताराम ने यह भी बताया कि करीब 5-6 वर्ष पूर्व उसकी पत्नी को डायन-बिसाही कहे जाने के मामले में उसने अपने संबंधियों के विरुद्ध घाघरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. मामले में गांव में पंचायती भी हुई थी. सीताराम ने कहा कि ऐसे उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी. इस कारण उसने डायन बिसाही के संदेह में हत्या की आशंका जाहिर की है.
बुजुर्ग महिला की हत्या के बाद फैली सनसनी