झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में बुजुर्ग महिला की हत्या, डायन-बिसाही के संदेह में हत्या की आशंका - Murder In Gumla - MURDER IN GUMLA

Murder of elderly woman in Gumla. गुमला में दिल दहलाने वाली घटना हुई है. अज्ञात अपराधियों ने एक बुजुर्ग महिला की निर्मम तरीके से हत्या कर दी है. डायन बिसाही के संदेह में हत्या की आशंका जताई गई है.

Murder Of Elderly Woman In Gumla
गुमला में बुजुर्ग महिला की हत्या (डिजाइन इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 20, 2024, 8:37 PM IST

गुमलाःजिले के घाघरा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक बुजुर्ग महिला की धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी गई है. मृत महिला की पहचान डुको गांव निवासी सावित्री देवी (62) के रूप में की गई है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है.

घर में अकेली थी बुजुर्ग महिला

जानकारी के अनुसार घटना के वक्त सावित्री घर में अकेली थी. इसका फायदा उठाते हुए हत्यारे ने घटना को अंजाम दिया और बड़े आराम से घर के मुख्य द्वार से निकलते वक्त दरवाजे की चिटकनी लगाकर चलते बने.

पति मवेशी चरा कर लौटा तो घर में मिली पत्नी की लाश

वहीं घटना के संबंध में मृतका के पति सीताराम महतो ने बताया कि वह घटना के दिन सोमवार की सुबह करीब 8 बजे मवेशी चराने घर से निकला था और करीब 11 बजे जब लौटा. दरवाजा खोला तो देखा कि पत्नी सावित्री जमीन पर पड़ी है और जमीन पर ढेर सारा खून फैला है. सीताराम ने बताया कि पत्नी को उठा कर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं मृतका के पति सीतराम ने बताया वह अपनी पत्नी के साथ में गांव में रहता था और उसके दो बेटे ईंट भट्ठा कमाने के लिए बाहर गए हैं.

डायन बिसाही मामले में मृतका के पति ने दर्ज कराया था पूर्व में केस

सीताराम ने यह भी बताया कि करीब 5-6 वर्ष पूर्व उसकी पत्नी को डायन-बिसाही कहे जाने के मामले में उसने अपने संबंधियों के विरुद्ध घाघरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. मामले में गांव में पंचायती भी हुई थी. सीताराम ने कहा कि ऐसे उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी. इस कारण उसने डायन बिसाही के संदेह में हत्या की आशंका जाहिर की है.

बुजुर्ग महिला की हत्या के बाद फैली सनसनी

वहीं गांव में दिन-दहाड़े बुजुर्ग महिला की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

जांच में जुटी पुलिस

मौके पर पुलिस पदाधिकारी ने ग्रामीणों से भी घटना के विषय में पूछताछ की. लेकिन ग्रामीण कुछ भी बताने को तैयार नहीं है. फिलहाल पुलिस खून से सने मिट्टी का नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया है. मामले में पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने फिलहाल कुछ भी बताने से इनकार किया है.

अंधविश्वास के चक्कर में मर्डर

बताते चलें कि गुमला जिला में आये दिन अंधविश्वास में लोगों की जान जा रही है. हत्या के पीछे ज्यादातर डायन बिसाही का संदेह, जमीन विवाद और पुरानी रंजिश की बात सामने आती है.

ये भी पढ़ें-

पति-पत्नी के झगड़े में चली टांगीः मारपीट में दोनों घायल, इलाज के क्रम में शौहर की मौत

बुआ के घर मेहमानी में गये व्यक्ति की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या, हत्यारे का नहीं चल सका कोई पता

Murder In Gumla: जमीन विवाद में बुजुर्ग की हत्या, शिकंजे में आरोपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details