आरोपी की गिरफ्तार के लिए जुटी पुलिस (Video- ETV Bharat) रुद्रपुर:बहन की लव मैरिज से नाराज भाई ने अपनी 7 महीने की गर्भवती बहन की गोली मारकर हत्या कर दी. दिल दहला देने वाला ये मामला उधम सिंह नगर के बाजपुर का है. पुलिस ने मृतक महिला के पति की तहरीर पर आरोपी भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर धरपकड़ शुरू कर दी है. बताया गया है कि घटना के वक्त मृतका अपनी भांजी संग खेत में शौच के लिए गई थी. आरोप है कि आरोपी ने भांजी को भी जान से मारने की धमकी दी है.
उधम सिंह नगर के बाजपुर कोतवाली क्षेत्र में बहन के प्रेम विवाह करने से नाखुश एक व्यक्ति ने अपनी गर्भवती बहन को गोली मारकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
पुलिस को सौंपी तहरीर में मृतक महिला के पति पवन कुमार (निवासी ग्राम महुवा डाली पोस्ट ढंकिया थाना बाजपुर) ने बताया कि उसकी लव मैरिज 4 दिसंबर 2023 को सोनम (निवासी ग्राम जगतपुरा थाना काशीपुर) से हुई थी. इस शादी से सोनम के मायके वाले खुश नहीं थे. पवन ने तहरीर में बताया कि सोनम का बड़ा भाई राजीव पूर्व में धमकी भी दे चुका था.
बीते रोज उसकी सात महीने की गर्भवती पत्नी शौच के लिए पास ही के खेत में गई हुई थी. साथ में उसकी भांजी भी थी. जब उसकी भांजी ने मामी के भाई को झाड़ियों से निकलता हुआ देखा तो उसने अपनी मामी को जानकारी दी. जैसे ही सोनम घर के लिए भाग रही थी वैसे ही उसके भाई ने उसे खेत में गिरा दिया और उस पर फायर कर दिया.
फायर की आवाज सुन सोनम का पति पवन भी वहां पहुंचा लेकिन आरोपी ने उसपर भी गोली चलाने का प्रयास किया. पवन वहां से भाग गया. इसके बाद आरोपी उसे तलाशते हुए उसके घर पहुंचा, जहां उसने मौसा के घर में छिपकर अपनी जान बचाई. जब वह नहीं मिला तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एएसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि राजीव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी है. पुलिस आरोपी के ठिकानों में दबिश दे रही है.
पढ़ें-अल्मोड़ा के चौखुटिया की ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी अरेस्ट, सिर पर पत्थर मारकर की थी हत्या