पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. जहां सरकारी स्कूल में सरस्वती पूजा पंडाल सजाने के विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली मार दी. बड़े भाई ने छोटे भाई के सीने में गोली मारीहै. गोली बच्चे के सीने को चीरती हुई आरपार हो गई. मामूली सा विवाद इतना हिंसक हो गया कि बड़े भाई को सोचने का मौका नहीं मिला. दोनों भाइयों में विवाद बढ़ गया और अंत में इसका परिणाम काफी खतरनाक हुआ.
बड़े छोटे भाई को मारी गोली: बताया जाता है कि दोनों रिश्ते में चचेरे भाई हैं. गोली लगने वाले बच्चे की उम्र महज 10 साल है. वहीं गोली मारने वाले बच्चे की उम्र मात्र 13 वर्ष है. गोली बच्चे के सीने को चीरती हुई आरपार हो गई. घटना कटिहार के रौतारा थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल की है. बच्चे का इलाज पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. डॉक्टर ने बताया कि स्थित नाजुक है. फिलहाल नाबालिग आरोपी अपने परिवार के साथ घर छोड़कर फरार है.