उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाई ने बहन की हत्या कर घर में ही दफनाया, आरोपी गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा - CRIME NEWS - CRIME NEWS

बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र में भाई ने ही अपनी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद भाई ने अपनी बहन की लाश को घर में ही गड्ढा खोदकर कमरे में दफन कर दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 3, 2024, 8:54 PM IST

बरेली: जिले से सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है. दरअसल, सुभाषनगर थाना क्षेत्र में भाई ने ही अपनी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि भाई ने शादी शुदा बहन के शराब पीकर इधर-उधर घूमने के चलते, होती बदनामी से परेशान होकर ये हत्या की है. हत्या के बाद भाई ने अपनी बहन की लाश को घर में ही गड्ढा खोदकर कमरे में दफन कर दिया. जहां, पुलिस ने 19 दिन बाद भाई की निशानदेही पर बहन की लाश को बरामद कर आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि बहन की हत्या करने के बाद भाई ने कमरे में लाश को छुपाने के लिए पक्का फर्श भी डाल लिया था. बरेली के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में 15 मार्च को महिला होली मनाने अपने मायके आई थी. जहां, रात से महिला लापता हो गई थी, लेकिन उसका सामान घर में ही था. जिसके बाद महिला का छोटे भाई ने बहन को काफी तलाश किया पर वो नहीं मिली. जिसके बाद महिला के घरवालों ने सुभाष नगर थाने में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की पाया कि महिला भाई ने ही अपने घर के कमरे में पक्का फर्ज डाल लिया है. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो, फिर सच सामने आई. बता दें कि महिला रानी और उसके दो बड़े-बड़े बच्चे हैं.

बहन की हत्या कर घर में ही दफनाया
इस मामले को लेकर क्षेत्राधिकार प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि जब आरोपी भाई से पूछताछ की तो, उसने बताया कि उसकी बहन शराब पीने की आदी थी और शराब पीकर इधर-उधर घूमती थी, जिसके चलते हैं उसकी बदनामी होती थी. इस बदनामी से परेशान होकर उसने 15 मार्च की रात में ही बहन के साथ में बैठकर पहले शराब पी, फिर उसके बाद उसका गला दबाकर हत्या कर दी. फिर लाश को छुपाने के लिए घर के कमरे में चार फीट गहरा गड्ढा खोदकर उसमें दफना दिया. किसी को शक न हो उसके लिए कमरे पर पक्का फर्श भी डाल दिया. इसी पक्के फर्श में पूरे हत्या का खुलासा कर दिया. इसके बाद पुलिस ने भाई की निशानदेही पर घर के कमरे से गड्ढा खोदकर महिला की लाश को बरामद किया. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

आरोपी एक महिला के आरोप में जा चुका है जेल

आरोपी इससे पहले 2018 में एक महिला की हत्या के आरोपी में जेल जा चुका है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की थी. बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर एक महिला की हत्या की थी. फिलहाल सुभाष नगर थाने की पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, गुरुवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details