रुड़की: हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में मामूली सी बात को लेकर जीजा और साले ने आपा खो दिया. बात कहासुनी से लेकर मारपीट और खून खराबे तक पहुंच गई. इसी बीच जीजा ने तैश में आकर धारदार हथियार से साले की नाक काट दी. साले को आनन-फानन में रुड़की के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है. वहीं जीजा को पुलिस ने हिरासल में ले लिया है.
जानकारी के मुताबिक भगवानपुर थाना क्षेत्र के सिकरोडा गांव निवासी महमूद की बेटी की शादी करीब दो साल पहले यूपी के सहारनपुर जिले के रहने वाले रहीस के साथ हुई थी. दोनों का एक बेटा भी है. रहीस के साले का आरोप है कि ससुराल वाले उसकी बहन को परेशान करते है. रहीस की पत्नी और उसके बेटे की तबियत खराब थी. इसीलिए वो कुछ दिन पहले अपने मायके आ गई थी.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार 10 मई को रहीस अपनी पत्नी और बेटे को लेने अपनी ससुराल सिकरोडा गांव आया था, लेकिन मायके वालों ने भेजने के मना कर दिया. उनका कहना था कि उनकी बेटी और नाती की तबयित सही नहीं है, जब उनकी तबयित सही हो जाएगी तो ले जाना.