शिवहर: बिहार केशिवहर में प्रेम प्रसंग में जीजा-साली ने आत्महत्या कर ली. घटना जिले के श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र की है, जहां लीची के बगान से दोनों का शव बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
जीजा-साली ने प्रेम प्रसंग में की आत्महत्या:इस मामले में मृतक युवक की पत्नी ने बताया कि चचेरी बहन का पति के साथ अवैध संबंध था. जिस कारण पति ने उसके साथ रहने से मना कर दिया. पति ने चेतावनी दी थी कि अगर वह दोनों के बीच में बाधा बनेगी तो वे लोग आत्महत्या कर लेंगे.
सूचना पर पहुंची पुलिस:घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय के निर्देश पर एसडीपीओ अनिल कुमार, थाना अध्यक्ष सुनील कुमार के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं हर एक एंगल से मामले की जांच में जुट गई है.