उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में भाई-बहन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मंदिर में दीया जलाने गए थे दोनों

brother sister died in Saharanpur : बच्चों के शरीर की हड्डियां टूटी मिलीं.

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

सहारनपुर :जिले के थाना देवबंद क्षेत्र में चचेरे भाई-बहन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. दोनों के शव सड़क किनारे पड़े मिले. दोनों के शवों की हड्डियां टूटी हुई हैं. दोनों की मौत को लेकर आशंका है कि तांत्रिक क्रिया के चलते हत्या की गई है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि किसी कार ने दोनों को टक्कर मारी है. फोरेंसिक टीम ने टायरों के निशान भी उठाए हैं. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

थाना देवबंद क्षेत्र के एक गांव में चचेरे भाई बहन के शव गांव के बाहर सड़क किनारे पड़े मिले. परिजनों के मुताबिक, दोनों भाई-बहन गांव के बाहर मंदिर में दिवाली पर दीया जलाने गए थे. देर रात तक दोनों बच्चे घर नहीं लौटे. जिसके बाद परिजनों ने तलाश शुरु की. देर रात 12 बजे दोनों बच्चों के शव सड़क किनारे पड़े मिले. ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सुनील नागर फोर्स के साथ पहुंचे.

बच्चों की मौत की खबर गांव में फैल गई. सड़क पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने देवबंद-नानौता मार्ग पर जाम लगा दिया. इस बीच देर रात एसपी ग्रामीण सागर जैन और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई. ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों की हत्या तांत्रिक क्रिया के चलते की गई है. पुलिस ने ग्रामीणों और परिजनों को समझाकर शांत किया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को जो साक्ष्य मिले हैं, उससे प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का लग रहा है, क्योंकि बच्चों के शरीर की हड्डियां टूटी हुई हैं.

एसपी ग्रामीण सागर जैन का कहना है कि प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि बच्चों की मौत दुर्घटना के कारण हुई है. बच्चों के शरीर की हड्डियां टूटी हुई मिली हैं. घटनास्थल पर टायर के निशान भी मिले हैं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : घर में सोते समय परिवार को सांप ने डंसा, दो बच्चों की मौत और मां की हालत गंभीर

यह भी पढ़ें : हापुड़ में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, गांव में मातम

ABOUT THE AUTHOR

...view details