मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : एमसीबी जिले के भरतपुर में पीएम आवास की राशि दलालों ने खा ली. मामला ग्राम पंचायत उमरवाह के आश्रित गांव कारीमाटी का है. जहां सात हितग्राहियों का पीएम आवास योजना के तहत पैसा स्वीकृत हुआ था.लेकिन दलालों की गिद्ध नजर हितग्राहियों के पैसों पर गढ़ गई.जिसका नतीजा ये हुआ कि आज तक इन गरीबों का आवास पूरा नहीं हो सका है.दलालों ने हितग्राहियों के खातों से पूरा पैसा निकाल लिया.लेकिन मकान पूरा बनाकर नहीं दिया.आज पांच साल बाद भी हितग्राहियों का आवास पूरा नहीं हुआ है.
केस नंबर 1-हितग्राही कारीमाटी निवासी मानमति बताती है कि उनका आवास 2015-16 में स्वीकृत हुआ था. उसके पास राधे नामक ठेकेदार आया.जिसने उसे आवास बनाकर देने का वादा किया.ठेकेदार ने आवास बनाया लेकिन उसकी क्वॉलिटी बेहद खराब थी. बीते पांच साल में आवास कई जगहों से दरक गया है.जिसे ठीक करने के लिए ठेकेदार दोबारा नहीं आया.हालात ये है कि ये आवास अब रहने लायक नहीं है.
केस नंबर 2-ग्रामीण दल प्रताप सिंह को भी आवास के नाम पर ठगा गया. दल प्रताप की माने तो प्रदुम्न महराज नामक शख्स ने एटीएम एक्टिव करने की बात कही.जिसके बाद दल प्रताप ने प्रदुम्न को एटीएम दे दिया. इसके बाद बोला कि मैं ही आवास बनाकर दे दूंगा.दल प्रताप भी उसकी बातों में आ गया.इसके बाद प्रदुम्न ने आवास के नाम पर खाते से पैसे निकाल लिए.लेकिन आवास पूरा बनाकर नहीं दिया.