मुजफ्फरपुर: बिहार केमुजफ्फरपुर जिले मेंएईएस से बचाव के इंतजामों की पोल खुल गई है. शहर से लेकर गांव तक दलाल सक्रिय हैं. अब दलाल चमकी के भी संभावित मरीज को अपना निशाना बना रहे हैं. दरअसल, औराई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एईएस के संदिग्ध मरीज को लाया गया था. वहां से उसे एसकेएमसीएच रेफर किया गया.
चमकी के मरीज को भी नही छोड़ रहे दलाल: लेकिन, पीएचसी के बाहर से दलाल बच्चे को निजी अस्पताल के एंबुलेंस में डालकर भाग निकले. उसे निजी अस्पताल लेकर चले गए. मामला सामने आने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. बच्चे को ढूंढकर वापस एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. पीड़ित बच्चा जिले के सीतामढ़ी के नानपुर थाना के पंडौल बुजुर्ग गांव निवासी मोहम्मद अकरम के 3 वर्षीय पुत्र मोहम्मद वसैब है.