रायपुर: छत्तीसगढ़ की 7 सीटों पर 7 मई को मतदान होने हैं. इसे देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है, यदि छत्तीसगढ़ की राजधानी की बात की जाए, तो रायपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला है. कांग्रेस से विकास उपाध्याय इस सीट पर उम्मीदवार है, वहीं भाजपा से बृजमोहन अग्रवाल चुनाव लड़ रहे हैं, जो वर्तमान में साय कैबिनेट में मंत्री भी है. बृजमोहन अग्रवाल से चुनाव की तैयारी को लेकर ETV भारत के वरिष्ठ संवाददाता प्रवीण कुमार सिंह ने बात की.
सवाल: चुनाव की क्या तैयारी चल रही है. किस तरह की तैयारी रायपुर लोकसभा सीट पर है.
जवाब:लगभग 9 विधानसभा इस लोकसभा में आते हैं. पांच बार दौरा हो चुका है. शहरी क्षेत्र में रोड शो के माध्यम से चुनाव प्रचार कर रहा हूं. जनता का बहुत प्यार और उत्साह मिल रहा है, ऐसा लग रहा है कि रायपुर लोकसभा में जनता इतिहास रचेगी.
सवाल: 1996 से अब तक बीजेपी के विधायक रहे हैं. विकास की बात की जाए तो रायपुर में क्या ऐसे मॉडल है जो आपने किया.
जवाब:आज रायपुर जो दिख रहा है वो क्या है, पूरे देश के लोग जब रायपुर आते हैं तो कहते हैं कि दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता की तरह रायपुर हो गया है. बड़ी बड़ी चौड़ी चौड़ी सड़कें बन गई हैं. इतने बड़े बड़े ओवरब्रिज बने हैं. रायपुर से 40 फ्लाइट्स चल रही है. इंटरनेट कनेक्टिविटी, रोड कनेक्टिविटी, रेल कनेक्टिविटी अच्छी है. देश के सर्वे में भी आया है कि मध्यम श्रेणी के शहरों में रायपुर सबसे अच्छा शहर है. रायपुर देश में सबसे तेज विकसित होने वाले शहर है.
सवाल: नया रायपुर की नींव कांग्रेस ने डाली थी. उनका दावा है कि उन्होंने नया रायपुर बनाया है.
जवाब:नींवडालने से कुछ नहीं होता है. उस पर मकान बनाना बड़ी बात है. वह काम बीजेपी ने किया है.
सवाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के सभी लोकसभा सीटों पर गए लेकिन रायपुर लोकसभा सीट पर प्रचार करने नहीं पहुंचे. हालांकि एक रात उन्होंने जरूर रात गुजारी.
जवाब:मोदी जी का पैर रखना ही बहुत बड़ा संदेश है. रात भर रुकना ही बड़ा संदेश है कि आप रायपुर लोकसभा सीट को ऐतिहासिक जीत दिलाएं, विकास मैं दूंगा. मोदी और हमारा साथ पिछले 40 साल का साथ है. मोदी जी का आशीर्वाद हमेशा मिलता रहा है आगे भी मिलता रहेगा.
सवाल: इस बार म शब्द का उपयोग ज्यादा हुआ है, मोदी, महतारी वंदन, मंगलसूत्र को लेकर राजनीति हो रही है.
जवाब:जो शास्वत सत्य है मंदिर की बात करें तो प्रभु राम जन जन के हैं. कांग्रेस इसे नकारती है. राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में नहीं पहुंची, इससे उन्होंने बता दिया कि उन्हें प्रभु राम से कोई मतलब नहीं है. उन्होंने 5 साल में छत्तीसगढ़ में जनता को सिर्फ नुकसान पहुंचाया. एक काम नहीं किया. सिर्फ घोटाले किया. जनता का पैसों पर डाका डालकर आला नेताओं की तिजोरी भरी.
सवाल: भूपेश बघेल कहते हैं कि हमने कौशल्या मंदिर बनवाया.
जवाब:भूपेश बघेल को ये जान लेना चाहिए कि कौशल्या माता का मंदिर छत्तीसगढ़ में हैं, प्रभु राम का ननिहाल है, इसे बीजेपी ने आईडेंटीफाइट किया. राजिम कुंभ के जरिए इसे पहचान दी जिसे कांग्रेस ने बंद कर दिया, ये दिखाता है कि उन्हें धर्म से कोई लगाव नहीं है.