रायबरेली में बहा पुल. (Video Credit; Etv Bharat) बरेली/रायबरेली/कौशांबीःएक तरफ जहां बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. वहीं दूसरी ओर बारिश की वजह से जगह-जगह परेशानी भी होने लगी है. शुक्रवार को भारी के कारण बरेली के भोजीपुरा में कच्चा पुल बह गया, जिसकी वजह से कई ग्रामीणों का रास्ता रुक गया. भोजीपुरा में अगरास रोड स्थित देवरनिया नदी पर पुल का निर्माण काफी समय से चल रहा है. निर्माण कार्य के चलते ठेकेदार और इंजीनियरों ने नदी पर कच्चा पुल बनाया था. दो दिन से हो बारिश के कारण नदी के पानी का तेज बहाव पुल नहीं झेल सका और बह गया. इससे दर्जनों गांव को आने जाने का रास्ता बंद हो गया. पुल बह जाने के बाद इसके पास लगे बिजली के खंभों के गिरने का खतरा भी बना हुआ है. करीब चार महीने पहले ही इंजीनियरों ने यह कच्चा पुल बनाया था.
छत पर बारिश में नहा रही 12 वर्षीय बच्ची पर गिरी बिजली
कौशांबी में शुक्रवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 12 वर्षीय बालिका की दर्दनाक मौत हो गयी. नागिन टिकरी गांव के रहने वाली विनय देवी पति की मौत के बाद मंझनपुर कालोनी में रहने लगी थी. उसका बेटा पंकज कुमार बारिश के पानी से नहाने के लिए कॉलोनी के छत पर जाने लगा तो 12 वर्षीय बेटी जाहन्वी भी नहाने के लिए चली गई. नहाते वक्त अचानक आकाशीय बिजली तेज़ आवाज़ के साथ जाहन्वी पर गिर गई. जाहन्वी के शरीर से धुआं निकलने लगा. पंकज की चीख सुनकर कालोनी के लोग छत पर पहुंचे और जाहन्वी को जिला अस्पताल लेकर गए. जहां पर चिकित्सकों ने जाहन्वी को मृत घोषित कर दिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रायबरेली में बारिश से गिरा पेड़ (Video Credit; Etv Bharat) बरसात से जलमग्न हुआ रायबरेली, कारों पर गिरा 100 साल पुराना पेड़
रायबरेली शहर में मानसून की पहली जोरदार बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिल गए. वहीं शहर के कई इलाकों में जल भराव ने नगर पालिका की पोल खोल कर रख दी है. कोतवाली क्षेत्र के गोरा बाजार इलाके में 100 साल पुराने पेड़ के गिरने से उसके नीचे दुकान व दो कारें आ गई. झमाझम बारिश में शहर की नालियां चौक हो हो गईं. साथ ही शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भी बारिश के कारण बाधित हो गई. सिविल लाइन पर यातायात पुलिस चौकी पर तैनात यातायात उप निरीक्षक अभिमन्यु सिंह व यातायात के गार्ड ने बारिश में भीगते हुए भी ट्रैफिक को संभाला. नगर पालिका की तरफ से दावा किया गया था कि मानसून आने से पहले नालियों की सफाई कर ली गई है, लेकिन मानसून इस बरसात में नगर पालिका के दावे फेल कर दिए हैं.
इसे भी पढ़ें-24 घंटे में 252 % अधिक हुई बारिश, यूपी के 23 जिलों में तेज बरसात का अलर्ट