झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हैदरनगर को हुसैनाबाद से जोड़ने वाली पुलिया हुई ध्वस्त, आवागमन ठप - bridge collapse in Haidernagar - BRIDGE COLLAPSE IN HAIDERNAGAR

Bridge Collapse. पलामू में हैदरनगर प्रखंड को हुसैनाबाद से जोड़ने वाली पुलिया टूट गई. जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है. लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

traffic-halted-due-to-bridge-collapse-in-haider-nagar-of-palamu
पुलिया टूटने से आवागमन ठप (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 19, 2024, 12:32 PM IST

पलामू: हैदरनगर प्रखंड क्षेत्र के खरगड़ा से सलेमपुर, सोनपुरवा होते हुसैनाबाद प्रखंड क्षेत्र के देवरी खुर्द की ओर जाने वाली सड़क पर बनी पुलिया के टूट जाने से आवागमन बाधित हो गया है. जिसके चलते सोनपुरवा गांव के गजाधर बिगहा टोला के लोगों का हुसैनाबाद से संपर्क टूट गया है. यह पुलिया सोनपुरवा गांव में स्थित है, जो पांच साल पहले ही पानी की तेज बहाव में एक तरफ से टूट गया था. हालांकि ग्रामीणों द्वारा उस जगह को मिट्टी से भर दिया गया था, लेकिन इस बार बारिश से पहले ही पुलिया पूरी तरह बह गयी और उस स्थान पर लगभग पांच फीट गहरा गड्ढा हो गया.

जानकारी देते ग्रामीण (ETV BHARAT)

अब वहां वाहन चलने की बात तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. निजी एवं सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस प्रशासन केवल सड़क सुरक्षा के नाम पर हेलमेट की चेकिंग करती है, लेकिन जिन तत्वों द्वारा सड़क का अतिक्रमण कर सड़क को जानलेवा बना दिया गया है, उसके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करती है. इतना ही नहीं मुख्य सड़क पर बड़े-बड़े जानलेवा दर्जनों ठोकर बिना आधिकारिक अनुमति के ग्रामीणों द्वारा अवैध ढंग से बना दिया गया है, जिसे हटाने तक की फुर्सत प्रशासन को नहीं है.

हैदरनगर से खरगड़ा-सलेमपुर होते हुए सोनपुरवा-देवरी खुर्दसड़कजपला-छत्तरपुर सड़क को देवरी कला गांव में जोड़ती है. इस सड़क का निर्माण लगभग 10 वर्ष पहले ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कराया गया था. इस सड़क से पंसा, रानीदेवा, अधौरा, परता, कबरा कला एवं कबरा खुर्द, सजवन-सलेमपुर आदि गांवों के अलावा गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोग हुसैनाबाद और बिहार के अन्य जगहों पर आते-जाते हैं. इसके बावजूद पुलिया का निर्माण नहीं कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:लातेहार में वेंटिलेटर पर सिस्टम! बुजुर्ग को टोकरी में बैठाकर पहुंचाया अस्पताल

ये भी पढ़ें:लोहरदगा में बारिश के कारण एक और पुल का पिलर धंसा, आठ साल पहले हुआ था निर्माण

ABOUT THE AUTHOR

...view details