हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

युवती ने किया शादी से इंकार, बिना दुल्हन के वापस लौटी बारात, जानें पूरा मामला - bride refused to marry in panipat

Bride Refused To Marry In Panipat: पानीपत के सिवाह गढ़ी से बजाना खुर्द गांव में पहुंची बारात को बिना दुल्हन लौटना पड़ा. दुल्हन ने जबरदस्ती शादी करवाने का आरोप लगाते हुए डायल 112 पर इसकी सूचना दी.

Bride Refused To Marry In Panipat
Bride Refused To Marry In Panipat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 30, 2024, 7:20 AM IST

Updated : Jun 30, 2024, 7:36 AM IST

पानीपत: सिवाह गढ़ी से बजाना खुर्द गांव में पहुंची बारात को बिना दुल्हन लौटना पड़ा. दुल्हन ने जबरदस्ती शादी करवाने का आरोप लगाते हुए डायल 112 पर इसकी सूचना दी. जिस पर डायल 112 टीम मौके पर पहुंची और दुल्हन की शिकायत सुनने के बाद खुबडू झाल पुलिस चौकी को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद खुबडू झाल चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और शादी रुकवा कर दुल्हन को वन स्टाप सेंटर सोनीपत में भिजवा दिया.

बेरंग लौटी बारात: सोनीपत के गांव में उस समय सन्नाटा छा गया. जब एक लड़की ने फेरों के समय शादी करने से मना कर दिया. जानकारी अनुसार बजाना खुर्द गांव की 22 वर्षीय सोनिया के स्वजन ने उसका विवाह पानीपत के सिवाह गढ़ी गांव के सतीश के साथ तय किया था. शादी का दिन 28 जून निश्चित हुआ था, तो तय समय पर शुक्रवार को बारात बजाना खुर्द गांव में पहुंची. जहां उनका स्वागत किया गया. बारातियों के लिए खाने का प्रबंध किया गया था.

दुल्हन ने शादी के लिए किया मना: खाना खाने के बाद जैसे ही दुल्हन सोनिया विवाह स्थल पर पहुंची, तो उसने शादी करने से साफ इंकार कर दिया. उसके परिजनों ने सोनिया को मनाने का प्रयास भी किया, लेकिन सोनिया नहीं मानी और उसने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को मौके पर बुला लिया. डायल 112 पुलिस ने सोनिया का पक्ष सुना और तुरंत संबंधित चौकी खुबडू झाल को इसकी जानकारी दी.

पुलिस ने रुकवाई शादी: खुबडू झाल चौकी से पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शादी को रुकवा दिया. इसके बाद पुलिस ने सोनिया को वन स्टाप सेंटर सोनीपत में भिजवा दिया. वहीं सोनिया ने बताया कि परिवार वाले उसकी मर्जी के खिलाफ उसकी शादी कर रहे थे. जिस कारण उसने शादी से मना कर दिया. अब वो घर ना जाकर स्टॉप सेंटर जाना चाहती है.

जांच अधिकारी एएसआई मनीष कुमार ने बताया कि बजाना खुर्द गांव में सोनिया ने उन्हें फोन कर सूचना दी थी कि उसकी शादी जबरदस्ती कराई जा रही है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शादी को रुकवाया. बारात वापस लौट गई और लड़की के बयान करा उसको वन स्टाप सेंटर छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- बंदूक का लाइसेंस बनवाने के लिए अपने ही ऊपर करवाई फायरिंग, दोस्त से मंगवाई फिरौती, 4 गिरफ्तार - Karnal Immigration Center Firing

ये भी पढ़ें- बहन की ससुराल में फायरिंग करने का मामला: आरोपी दिल्ली पुलिस का जवान राजस्थान में गिरफ्तार, जानें पूरा मामला - Firing Case In Charkhi Dadri

Last Updated : Jun 30, 2024, 7:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details