फतेहपुर:यूपीके फतेहपुर जिले के चक काजीपुर गांव में ईंट भट्ठे में कोयला बीनते समय बड़ा हादसा हो गया. भट्ठे की दीवार ढहने से एक मजदूर दंपत्ति की दर्दनाक मौत ही गई. वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें आनन फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. भट्टा संतोष सिंह चंदेल का बताया जा रहा है. जहां ठेकेदार जुम्मन मियां मजदूरों से कोयला बिनवाने का काम करवा रहा था.
आकाशीय बिजली गिरने से भट्ठे की दीवार में आ गई थी दरार:गाजीपुर थाना इलाके के चकअल्लीपुर निवासी मुन्नी लाल और उनकी पत्नी राज रानी, जगरानी और मालती भट्ठे में मजदूरी का काम करते थे. शनिवार की सुबह चारों भट्ठे में कोयला बिन रहे थे, तभी अचानक भट्ठे की दीवार भरभराकर गिर गई. जिसमें चारों लोग दब गए. मलबा हटाकर चारों लोगों को बाहर निकल गया. जिनको अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डाक्टरों ने मुन्नीलाल और उसकी पत्नी राजरानी को मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य दो घायल मजदूरों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात हुई तेज बारिश के दौरान भट्ठे में आकाशीय बिजली गिरी थी. जिससे भट्ठे की दीवारों में दरार आ गई थी. इसी कारण हादसा हुआ है.
ईंट-भट्ठे की दीवार गिरने से बड़ा हादसा, दंपत्ति की मौत, दो की हालत गंभीर - wall fell on workers
Fatehpur: फतेहपुर में एक ईंट भट्टे (brick kilns) की दीवार अचानक भरभरा (brick kiln wall collapsed) कर गिर गई. जिसमें महिला सहित दो की मौत हो गई, वहीं इस हादसे में दो अन्य घायल हो गए. बताया जा रहा है कि सभी कोयला बीन रहे थे तभी भट्ठे की दीवार ढह गई.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Mar 2, 2024, 5:00 PM IST
भट्ठे की दीवार गिरने से हादसा:गाजीपुर थाना प्रभारी विनोद मिश्र ने बताया कि भट्ठे की दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है और अन्य दो लोग घायल हैं, शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतक मजदूर दंपत्ति हैं और दोनों घायल भी मजदूर है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंःयूपी में बरसी आफत: आंधी-बारिश के साथ ओले गिरे, फसलों को बड़ा नुकसान; आज और कल भी किसानों पर भारी