पटना: बिहार रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी द्वारा ऊर्जा दक्षता ब्यूरो के सौजन्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह आयोजन पटना स्थित होटल चाणक्य में किया गया था. जहां इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य उद्योगों में ऊर्जा दक्षता परियोजनाओं को आसान शर्तों पर देकर वित्तीय संस्थानों से लोन उपलब्ध कराना था. इस दौरान बैंक के अधिकारियों से लेकर उद्योग जगत के कई प्रतिनिधी शामिल दिखे.
उद्योग जगत के कई प्रतिनिधी शामिल:इस कार्यक्रम में विभिन्न बैंकों के अलावा गैर वित्तीय संस्थानों के प्रतिनिधि ने अपने संस्थानों में उपलब्ध योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान उद्योग जगत के कई प्रतिनिधी शामिल थे. जहां मुख्य रूप से इस बात की चर्चा की गई कि किस तरह से छोटे और मझौले उद्योग में ऊर्जा संचय किया जाए. यानि ऊर्जा के खपत को कम किया जाए. इस दौरान वक्ताओं ने कई ऐसी बातें बताई जिसके तहत एमएसएमई या छोटा उद्योग चलने वाले लोग ऊर्जा का बचत कर पाएंगे.