पुलिस के हत्थे चढ़ा बस्ती का नटवरलाल (Video Credit; ETV Bharat) बस्ती: यूपी के बस्ती जिले में मुथुट फाइनेंस जैसी नामी कंपनी को उसके ही ब्रांच मैनेजर की ओर से करोड़ों का चुना लगाने का खुलासा हुआ है. जालसाजी के इस खेल में मैनेजर ने नकली सोना गिरवी रखकर 1 करोड़ रुपये से अधिक का लोन दे दिया दिया. ब्रांच में जब ऑडिट हुआ तो जांच में यह खुलासा हुआ कि बैंक में जो सोना पड़ा है वह नकली है. इसके बाद लोन कंपनी में हड़कंप मच गया. फ्रॉड होने का खुलासा होने के बाद बैंककर्मियों ने इसकी शिकायत पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी बैंक मैनेजर को सलाखों के पीछे पहुंचाया.
दरअसल पूरा मामला मुथुट फिनकोप गोल्ड लोन कंपनी में ब्रांच में तैनात तत्कालीन ब्रांच मैनेजर जयशंकर ने बैंक के अन्य कर्मचारियों की मिलीभगत से 1.06 करोड़ रुपये का लोन दे दिया था. जिसके बाद कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक ने कोतवाली थाना में ब्रांच मैनेजर सहित पांच स्टाफ और 29 ग्राहकों के खिलाफ केस दर्ज किया था.
मुथुट फिनकोप के क्षेत्रीय प्रबंधक निहाल अब्बास ने 12 मई को दी गई तहरीर में बताया था कि, नवंबर 2023 से लेकर मार्च 2024 के बीच शाखा प्रबंधक जयशंकर और कर्मचारियों की मिलीभगत से नकली सोना गिरवी रखकर एक करोड़ छह लाख चौरानवे हजार नौ सौ चौसठ रुपये का लोन दिया गया. इस मामले की जानकारी होने पर दिल्ली से आई बैंक की ऑडिट टीम ने जांच की. जांच के दौरान गिरवी रखा गया सोना नकली निकला. ग्राहकों से संपर्क किया गया लेकिन वह शाखा में नहीं आए. इसके चलते कोतवाली पुलिस ने क्षेत्रीय प्रबंधक की तहरीर पर कुल 35 लोगों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी दर्ज किया था.
एफआईआर के दर्ज आरोपियों में अरुण श्रीवास्तव (क्षेत्रीय प्रबंधक), जयशंकर पाण्डेय (शाखा प्रबंधक), पलक श्रीवास्तव (स्वर्ण मूल्यांकन कर्ता), राघवेन्द्र सिंह (कार्यकारी ग्राहक सेवा), अर्पित त्रिपाठी (कार्यकारी ग्राहक सेवा), शिवान्तिका गुप्ता (कार्यकारिणी ग्राहक सेवा) और शिवम मिश्रा (कार्यकारी ग्राहक सेवा) शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक इस केस का मास्टरमाइंड शाखा प्रबंधक जयशंकर जो निवासी अमोल बुजुर्ग पोस्ट दुल्लहपुर थाना कटका जनपद अंबेडकरनगर है, जिसे कोतवाली पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
यह भी पढ़ें : होम लोन लिया है? बोझ से पाना चाहते हैं छुटकारा तो इन टिप्स को करें फॉलो, बचेगा ब्याज का पैसा