राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौड़ती ट्रेन के डिब्बे से निकल रहा था धुआं और चिंगारी, पॉइंट्समैन की सतर्कता से टला हादसा - Brake Block Jammed - BRAKE BLOCK JAMMED

बूंदी में कोटा- हिसार ट्रेन के गार्ड के डिब्बे के ब्रेक जाम होने से अचानक धुआं और चिंगारी निकलने लगी. पॉइंट्समैन की नजर इस पर पड़ी तो ट्रेन को रोका गया. काफी मशक्कत के बाद सिस्टम ठीक कर ट्रेन को रवाना किया गया.

गार्ड के डिब्बे के ब्रेक जाम
गार्ड के डिब्बे के ब्रेक जाम (ETV Bharat (Symbolic Photo))

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 22, 2024, 12:18 PM IST

बूंदी. गुडला में कोटा हिसार ट्रेन आधी रात को दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई. दौड़ती ट्रेन में गार्ड के डिब्बे के ब्रेक जाम होने से अचानक धुआं और चिंगारी निकलने लगी. घटना का पता चलते ही ट्रेन को गुडला में रोका गया. बाद में धुएं और चिंगारी पर काबू पाने के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया.

पॉइंट्समैन की नजर पड़ी तो टला हादसा :वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गुड़ला स्टेशन के पास कोटा से यह ट्रेन रात करीब 11:50 बजे रवाना हुई थी. ट्रेन रवाना होते ही अचानक गार्ड के डिब्बे के ब्रेक ब्लॉक जाम हो गए. इसके चलते ब्रेक ब्लॉक पहिए से चिपक गए. ऐसे में लगातार घर्षण होने से पहिए और ब्रेक ब्लॉक से तेजी से धुंआ और चिंगारी निकलने लगी. घटना के समय तेजी से दौड़ती ट्रेन रात 12 बजे गुड़ला स्टेशन पार कर रही थी. इस दौरान गाड़ी को गुड़ला स्टेशन पर रुकवाया गया, जहां चिपके हुए ब्रेक को सही कर गाड़ी को आगे के लिए रवाना किया. उन्होंने कहा कि यह सामान्य प्रक्रिया है ब्रेक गर्म होने पर कई बार चिपक जाते हैं.

पढ़ें.अचानक चलते हुए दो हिस्सों में बंटी नंदा देवी एक्सप्रेस, यात्रियों में मचा हड़कंप - Big Train Accident Averted

ब्रेक ब्लॉक पहिए से चिपके नजर आए :दरअसल, पॉइंट्समैन राजेश कुमार की नजर अचानक गार्ड के डिब्बे से तेजी से निकलते धुंए और चिंगारी पर पड़ी थी. इसके बाद राजेश ने वॉकी-टॉकी पर ड्राइवर को तुरंत ट्रेन रोकने को कहा. अनहोनी की आशंका से आपातकालीन ब्रेक लगाते हुए ड्राइवर ने ट्रेन को मौके पर ही खड़ा कर दिया. इसके बाट स्टेशन उपाधीक्षक रजनीश मीणा, गार्ड, ट्रेन ड्राइवर और कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर डिब्बे की जांच की. इस जांच में सभी को ब्रेक ब्लॉक पहिए से चिपके नजर आए. इसके बाद कर्मचारियों ने ब्रेक ब्लॉक को रिलीज करने की कोशिश की, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी कर्मचारी इसमें सफल नहीं हो सके. इसके बाद मामले की सूचना कोटा से कैरिज विभाग के कर्मचारियों को गुड़ला भेजा गया. आधी अधूरी तैयारी के साथ गुड़ला पहुंचे इन कर्मचारियों की काफी कोशिशें के बाद भी ब्रेक सिस्टम ठीक नहीं हो सका.

बाद में पूरे औजारों के साथ कोटा से और कर्मचारियों को गुड़ला भेजा गया. काफी प्रयासों के बाद डिब्बे की खराबी दूर हो सकी और ब्रेक रिलीज किया जा सका. इसके बाद गाड़ी आगे के लिए रवाना हुई. इस घटना के चलते यह ट्रेन गुड़ला में करीब 2 घंटे खड़ी रही. इस दौरान रेल संचालन प्रभावित रहा. इस दौरान कोटा से रवाना हुई उदयपुर-निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस भी करीब आधे घंटे तक गुड़ला के पास खड़ी रही. बाद में कोटा-हिसार ट्रेन को वापस पीछे लेकर रास्ता साफ किया गया. इसके बाद मेवाड़ और अन्य ट्रेनों को लूप लाइन से निकाला गया. ट्रेन लेट होने से यात्री परेशान होते रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details