उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ब्राह्मणों को मनाने पहुंचे ब्रजेश पाठक, कहा- कारसेवकों पर गोली चलवाने वाली है सपा, मंदिर बनवाने वाली है भाजपा - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

नाराज ब्राह्मणों को साधने आए बृजेश पाठक ने कहा, कोई भी मुसीबत में ब्रजेश पाठक सीना खोल करके आपके बीच में खड़ा रहेगा

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 28, 2024, 7:23 PM IST

Updated : Apr 28, 2024, 8:49 PM IST

कौशांबी: बीजेपी से नाराज ब्राह्मणों को साधने के लिए सूबे के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक रविवार को कौशांबी पहुंचे. जहां उन्होंने प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि, एक तरफ हम सब के आराध्य राम के कारसेवकों पर गोली चालवाने वाली सपा है. और दूसरे तरफ राम का मंदिर बनवाने वाली भाजपा है. उन्होंने कहा कि कभी भी समाजवादी पार्टी ने अपने लोगों को स्वीकार नहीं किया है. आज मैं यही बताने आप लोगों के बीच में आया हुआ हूं. इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी व मौजूदा सांसद विनोद सोनकर के पक्ष में मतदान करने की अपील किया.

कौशांबी दौरे पर आए ब्रजेश पाठक सबसे पहले मंझनपुर विधानसभा के पश्चिम शरीरा के दंगल मैदान में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि, वह घर-घर जाएं और देश और प्रदेश सरकार की ओर से कराए गए कामों के बारे में जनता को बताएं. और उनसे भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करें.

कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद ओसा स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे ब्रजेश पाठक. जहां उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि, एक ओर भारतीय जनता पार्टी मोदी जी है और दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन चुनाव मैदान में है. समाजवादी पार्टी के बारे में आप लोग अच्छी तरीके से जानते हैं. कौशांबी का कोई कोना बाकी नहीं था जहां गुंडे माफिया सपा की सरकार से समय में पनपे न हो.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने कभी भी ब्राह्मणों को स्वीकार नहीं किया है. मैं यह बात बताने के लिए आज आपके बीच आया हुआ हूं. मैं इस बात की जिम्मेदारी लेता हूं कि कोई भी दिक्कत आएगी, कोई भी मुसीबत में ब्रजेश पाठक सीना खोल करके आपके बीच में खड़ा रहेगा.

वहीं भरे मंच से विनोद सोनकर ने कहा कि अगर इन 10 सालों में मुझसे कोई गलती हुई हो तो, मेरे वचन से किसी को पीड़ा हुई हो तो आज मैं इस प्रबुद्ध जानों को साक्षी मानते हुए कहना चाहता हूं की मैं आप सब से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं.

बता दें कि, BJP प्रत्याशी व सांसद विनोद सोनकर का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत देश में केवल खटिक ही एक ऐसी जाति है जिसने धर्म परिवर्तन नहींं किया. उसने सूअर का पालन स्वीकार कर लिया. उनके इसी बयान से ब्रह्मण वर्ग में नाराजगी देखी जा रही है. और इसी नाराजगी को दूर करने के लिए ब्रजेश पाठक पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें: सपा के कई नेताओं ने साइकिल छोड़ थामा कमल, डिप्टी सीएम ने पार्टी की सदस्यता दिलाई

Last Updated : Apr 28, 2024, 8:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details