लखनऊ : प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रदेश में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं करनी चाहिए. वह अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
डिप्टी सीएम ने कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव वोटों की चाहत में संभल जाना चाहते हैं, भले ही उनके जाने से वहां की कानून व्यवस्था गड़बड़ा जाए. दो दिन पहले अखिलेश यादव पार्टी नेताओं के साथ संभल जाना चाहते थे. तब पुलिस प्रशासन ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया था. आज राहुल गांधी भी संभल जाने के लिए निकले थे, किंतु उन्हें भी गाजीपुर बॉर्डर पर रोक दिया गया, जिसके बाद वह दिल्ली लौट गए.
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि संभल में निषेधाज्ञा लागू है. राहुल और अखिलेश से अनुरोध है कि वह प्रदेश की कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ न करें. आज का उत्तर प्रदेश विकसित राज्य होने की दिशा में तेजी से अग्रसर है. दोनों नेताओं को यह पच नहीं रहा है, जब संभल में पूरी तरह से शांति हो जाए, तब दोनों नेता जाएं और जनता से भेंट करें.
डिप्टी सीएम ने कहा कि संभल के अपराधी विपक्षी पार्टी से जुड़े हैं. प्रदेश की जनता सपा और उनके नेताओं को कभी नहीं बख्शेगी. राहुल गांधी वोटों की फसल काटने के लिए संभल जाना चाहते हैं. अखिलेश यादव तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं. दोनों ही नेताओं को प्रदेश के अमन-चैन से कोई लेना-देना नहीं है. वह सिर्फ अपनी राजनीति चमकाकर प्रदेश की कानून व्यवस्था को बिगाड़ना चाहते हैं. जनता भी उनका असली आचरण जानती है.
ब्रजेश पाठक ने बताया कि संभल की घटना की उच्च स्तरीय जांच हो रही है. सपा और कांग्रेस के नेता प्रदेश के आमजन की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हैं. आग में घी डालने के लिए संभल जाना चाहते हैं. उन्हें प्रदेश के अमन से कोई मतलब नहीं है. सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहते हैं. भाजपा की प्राथमिकता प्रदेश की 25 करोड़ जनता है. आज प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज है.
कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि वर्ष 2017 से पहले प्रदेश में कानून व्यवस्था की क्या स्थिति थी, यह किसी से छिपा नहीं है. उत्तर प्रदेश की पहचान बीमारू राज्य के रूप में थी. आज हम इंफ्रास्ट्रक्टर के क्षेत्र में तेजी से काम कर रहे हैं. विदेशी इंवेस्टमेंट आ रहा है. आमजन का भरोसा हमारी सरकार पर है.
यह भी पढ़े :शपथ लेकर 602 अग्निवीर भारतीय सेना में हुए शामिल, फर्रुखाबाद में हुई पासिंग आउट परेड