छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर दक्षिण के लिए कांग्रेस में मंथन, इन नामों पर लग सकता है दांव - RAIPUR SOUTH BY ELECTION

रायपुर दक्षिण विधानसभा में उपचुनाव होने हैं. जिसे लेकर कांग्रेस में दावेदार को लेकर मंथन शुरु हो चुका है.

Raipur South by election
रायपुर दक्षिण के लिए कांग्रेस में मंथन (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 18, 2024, 6:53 PM IST

रायपुर : रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की तारीख के एलान के बाद कांग्रेस चुनाव की अंतिम तैयारी में जुड़ गई है. बैठकों का दौर तेज हो गया है.जल्द ही कांग्रेस रायपुर दक्षिण सीट से नामों का पैनल तैयार करके दिल्ली भेजेगी.इसके बाद पार्टी हाई कमान उम्मीदवार का चयन कर नाम की घोषणा करेगी. ऐसे में रायपुर दक्षिण से कांग्रेस की चुनाव के लिए क्या तैयारी है,कौन कौन से संभावित उम्मीदवार हैं, जिन्हें पार्टी टिकट दे सकती है,आईए जानने की कोशिश करते हैं।

जीतने वाले उम्मीदवार को टिकट : रायपुर दक्षिण के लिए चुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि पार्टी जीतने वाले उम्मीदवार को टिकट देगी, इसके लिए बहुत सारे लोग दावेदारी कर रहे हैं.ब्राह्मण समाज के लोग भी दावेदारी करने पहुंचे थे. पार्टी विचार विमर्श कर रही है.संगठन स्तर पर भी सर्वे करवा रही है. स्वतंत्र एजेंसी से भी सर्वे करवा रही है. जो जीतने योग्य उम्मीदवार होगा, उसे टिकट दिया जाएगा.वहीं पिछले चुनाव के प्रत्याशी को लेकर भी सुशील आनंद शुक्ला ने बयान दिया है.

रायपुर दक्षिण के लिए कांग्रेस में मंथन (ETV Bharat Chhattisgarh)

हर चुनाव हम ही जीते यह संभव नहीं है. 2018 में 68 सीट के साथ सरकार में आए थे.बाद में सीटों की संख्या 71 तक पहुंच गई थी. 2023 में हम 35 सीट पर ही अटक गए. यह सामान्य प्रक्रिया है चुनाव में हार जीत होती रहती है- सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष, मीडिया विभाग, कांग्रेस

वहीं राजनीतिक के जानकार एवं वरिष्ठ पत्रकार उचित शर्मा कहना है कि कांग्रेस के लिए यह बड़ी चुनौती इसलिए है क्योंकि उन्हें काफी लंबे समय बाद मौका मिला है कि यहां से बृजमोहन अग्रवाल चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. ऐसे में इस सीट को कांग्रेस गवाना नहीं चाहेंगी. इस बार उन्हें उम्मीद है कि वह इस सीट को जीत जाएंगे.

जब तक बृजमोहन थे तो उन्हें हराना कांग्रेस के लिए टेढ़ी खीर थी. लेकिन इस बार ऐसा नहीं है, 2023 के चुनाव की बात करें और वर्तमान में 2024 में उपचुनाव की बात की जाए, इसमें काफी अंतर है. इस बार विधानसभा उपचुनाव में दोनों ही राजनीतिक दल में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी-उचित शर्मा ,वरिष्ठ पत्रकार

कौन हो सकता है कांग्रेस का उम्मीदवार :वहीं रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से कांग्रेस की दावेदारी की बात की जाए तो उचित शर्मा कहना है कि कन्हैया अग्रवाल यहां से प्रबल दावेदार हैं. वो लगातार इस क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं. प्रमोद दुबे भी इस दौड़ में शामिल है, दुबे पब्लिक फिगर हैं. उन्होंने भी काफी मेहनत की है .इसके अलावा सन्नी अग्रवाल का नाम भी है, जो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफी करीबी माने जाते हैं. उनके नाम की चर्चा भी है.इन तीनों में से कोई एक नाम फाइनल हो सकता है.

रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन की तैयारी, 9 उड़नदस्ता और 12 एसएसटी
रायपुर दक्षिण उपचुनाव, सीएम साय ने कही ये बड़ी बात
रायपुर दक्षिण उपचुनाव में मतदान कब, मतगणना और नामांकन दाखिला कब, पढ़िए पूरी डिटेल्स


ABOUT THE AUTHOR

...view details