पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने पीजीटी यानी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. परीक्षा में 12453 अभ्यर्थी सफल हुए हैं और आधी सीटें खाली रह गई है. तीसरे चरण के तहत कक्षा 11-12 के लिए शिक्षकों के 24811 पदों पर वैकेंसी आई हुई थी.
बीपीएससी ने जारी किया रिजल्ट: कक्षा 11 और 12 के लिए जारी हुए रिजल्ट में हिंदी विषय का सामान्य श्रेणी में कट ऑफ सर्वाधिक रहा है. हिंदी का कटऑफ 88 अंक गया है. इसके अलावा एसी-एसटी कल्याण विभाग के विद्यालय में 11-12 के 359 पदों की वैकेंसी में 201 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.
उर्दू का कटऑफ 76 अंक रहा:शिक्षक पदों पर नियुक्ति के लिए जारी रिजल्ट में सामान्य श्रेणी में उर्दू का 76, अंग्रेजी का 49, संस्कृत का 81, बांग्ला का 69, मैथिली का 51, अरबी का 62, फारसी का 58, भोजपुरी का 53, पाली का 44, गणित का 83, भौतिकी का 40 अंक है.
केमिस्ट्री का सबसे कम रहा कटऑफ: वहीं केमिस्ट्री का 41, बॉटनी का 57, जंतु विज्ञान का 77, इतिहास का 76, राजनीति शास्त्र का 55, भूगोल का 77, अर्थशास्त्र का 73, समाज शास्त्र का 66, मनोविज्ञान का 48, दर्शनशास्त्र का 57, गृह विज्ञान का 69, कंप्यूटर का 72, लेखा का 72 अंक है.