बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बीपीएससी ने जारी किया रिजल्ट, 11-12वीं में 12453 अभ्यर्थी पास, आधी सीटें रह गई खाली - BPSC RESULT

बीपीएससी ने शिक्षक पदों पर नियुक्ति के लिए परिणाम जारी कर दिया है. यह परिणाम शिक्षा विभाग के अंतर्गत 24,811 पदों पर वैकेंसी आई थी.

बिहार लोक सेवा आयोग
बिहार लोक सेवा आयोग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 27, 2024, 1:40 PM IST

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने पीजीटी यानी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. परीक्षा में 12453 अभ्यर्थी सफल हुए हैं और आधी सीटें खाली रह गई है. तीसरे चरण के तहत कक्षा 11-12 के लिए शिक्षकों के 24811 पदों पर वैकेंसी आई हुई थी.

बीपीएससी ने जारी किया रिजल्ट: कक्षा 11 और 12 के लिए जारी हुए रिजल्ट में हिंदी विषय का सामान्य श्रेणी में कट ऑफ सर्वाधिक रहा है. हिंदी का कटऑफ 88 अंक गया है. इसके अलावा एसी-एसटी कल्याण विभाग के विद्यालय में 11-12 के 359 पदों की वैकेंसी में 201 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.

उर्दू का कटऑफ 76 अंक रहा:शिक्षक पदों पर नियुक्ति के लिए जारी रिजल्ट में सामान्य श्रेणी में उर्दू का 76, अंग्रेजी का 49, संस्कृत का 81, बांग्ला का 69, मैथिली का 51, अरबी का 62, फारसी का 58, भोजपुरी का 53, पाली का 44, गणित का 83, भौतिकी का 40 अंक है.

केमिस्ट्री का सबसे कम रहा कटऑफ: वहीं केमिस्ट्री का 41, बॉटनी का 57, जंतु विज्ञान का 77, इतिहास का 76, राजनीति शास्त्र का 55, भूगोल का 77, अर्थशास्त्र का 73, समाज शास्त्र का 66, मनोविज्ञान का 48, दर्शनशास्त्र का 57, गृह विज्ञान का 69, कंप्यूटर का 72, लेखा का 72 अंक है.

सभी श्रेणी के रिजल्ट हुए जारी:बीपीएससी ने इसके अलावा 9वीं-10वीं के विशेष अध्यापक के 182 पदों की परीक्षा कभी रिजल्ट जारी किया है. जिसमें 171 अभ्यर्थी सफल हुए हैं और 11 पद रिक्त रह गए हैं. इसमें एससी एसटी श्रेणी के 109 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. सभी विभागों को मिलाकर साढ़े 24 हाजर से अधिक पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई थी. लेकिन करीब 50 फीसदी सीटें खाली रह गई.

70518 पदों पर हुई थी वैकेंसी:बताते चलें कि तीसरे चरण के शिक्षक बहाली परीक्षा में 70518 पदों पर वैकेंसी आई हुई थी. इसमें कक्षा 1 से 5 में 21911 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. कक्षा 6 से 8 में 16989 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. जबकि कक्षा 9 और 10 के लिए 15250 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.

ये भी पढ़ें

पटना के बापू परीक्षा केन्द्र पर हंगामा, प्रश्न पत्र वायरल का आरोप, BPSC का इनकार

डोनाल्ड ट्रंप से लेकर मानवी मधु तक सवाल, BPSC अभ्यर्थी बोल रहे- पिछले वर्ष से आसान रहा प्रश्न पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details