बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आ गयी तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा की डेट, BPSC ने मांगी सेंटरों की सूची - Teacher recruitment exam

Teacher Recruitment Exam: बिहार के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. तीसरे चरण की शिक्षक बहाली के लिए एक बार फिर से परीक्षा की तिथि सामने आ चुकी है. 27 से 30 जून के बीच परीक्षा ली जाएगी. आयोग ने सभी जिलों के डीएम को पत्र लिखकर सेंटरों की लिस्ट मंगवाई है.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 3, 2024, 10:43 AM IST

तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा
तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा (ETV Bharat)

पटना:तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा बीपीएससी आगामी 27 से 30 जून तक आयोजित करने जा रहा है. परीक्षा एक ही शिफ्ट में होगी और बीपीएससी ने सभी जिलों के डीएम को पत्र भेजकर परीक्षा केंद्रों की सूची मांगी है.

तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा: सभी डीएम को 6 जून तक जिले के परीक्षा केंद्रों की सूची फाइनल करके बीपीएससी को देनी है. तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा 15 मार्च को दो शिफ्ट में ली गई थी. पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद्द किया गया था.

87774 शिक्षकों की होगी बहाली : बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में 87774 शिक्षकों के पद भरे जाएंगे. इसमें कक्षा 1 से 5, कक्षा 6 से 8, कक्षा 9 से 10, कक्षा 11 से 12 और समाज कल्याण तथा अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों के पद भी शामिल है.

प्राथमिक में 28026 रिक्तियां: कक्षा 1 से 5 के लिए प्राथमिक में 28026 रिक्तियां हैं. कक्षा 6 से 8 मध्य में 19645 रिक्तियां हैं. कक्षा 9-10 माध्यमिक में 16970 रिक्तियां हैं. कक्षा 11-12 उच्च माध्यमिक में 22373 रिक्तियां हैं. कक्षा 9-10 के लिए विशेष विद्यालय में अध्यापकों के लिए कुल 65 पद हैं.

बीपीएससी ने सभी जिलों के डीएम को लिखा पत्र: एससी एसटी कल्याण विभाग के तहत कक्षा 1 से 5 तक के अध्यापक के लिए 210 पद, कक्षा 6 से 10 तक के अध्यापक के लिए 126 पद और कक्षा 11 से 12 के अध्यापक के लिए 359 पद पर रिक्तियां हैं. बीपीएससी के सचिव ने सभी जिला के डीएम को लिखा है और पत्र में कहा है कि तीसरे चरण की शिक्षक बहाली की पुनर्परीक्षा आगामी 27 से 30 जून तक एक पाली में आयोजित की जानी निर्धारित की गई है.

6 जून तक सूची भेजने का निर्देश: ऐसे में आयोग को जिलों के परीक्षा केंद्रों की सूची 6 जून तक भेज दें ताकि समय पर परीक्षा आयोजित की जा सके. गौरतलब है कि 15 मार्च को दो शिफ्ट में तीसरे चरण की शिक्षक बहाली परीक्षा हुई थी. कक्षा 1 से 5 प्राथमिक और कक्षा 6 से 8 मध्य विद्यालय के शिक्षक के पद के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी.

पेपर लीक होने के बाद रद्द हो गई थी परीक्षा: इस परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया था और हजारीबाग के एक होटल के कई कमरों के अलावा मैरिज हॉल में लगभग 300 अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र और उसका उत्तर रटवाया जा रहा था. 20 मार्च को पेपर लीक की पुष्टि के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में कई गिरफ्तारियां भी की है.

इसे भी पढ़ें-

BPSC पेपर लीक मामले में बड़ा एक्शन, उज्जैन से पांच लोग गिरफ्तार - BPSC Paper Leak

'संदेह के घेरे में BPSC की 12 साल की परीक्षाएं', शिक्षक पेपर लीक केस में छात्र नेताओं ने उठाई जांच की मांग - BPSC TRE 3 Paper Leak

ABOUT THE AUTHOR

...view details