पटना :शुक्रवार को बीपीएससी TRE.3 की परीक्षा के पहले दिन मध्य विद्यालय के 19645 रिक्त पदों के लिए परीक्षा प्रदेश के 27 जिलों के 404 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. परीक्षा में इस बार अलग-अलग रंग के प्रश्न पत्र के सेट इस्तेमाल किए गए. पटना जिले में हरा रंग के प्रश्न पत्र का सेट इस्तेमाल हुआ.
पटना में हरा रंग के प्रश्न पत्र का सेट :पटना के मिलर हाई स्कूल में बने परीक्षा केंद्र से निकलते हुए परीक्षार्थियों ने बताया कि हरा रंग के लिफाफा में प्रश्न पत्र क्लासरूम में पहुंचा और हरा रंग का सील प्रश्न पत्र पर लगा रहा. हरा रंग के प्रश्न पत्र के विभिन्न सेट का प्रयोग हुआ है. आयोग की मानें तो इसी प्रकार पीला लाल और अन्य रंग के भी प्रश्न पत्र के सेट तैयार किए गए हैं.
'प्रश्न पत्र के लगभग 4-10 सेट' :गौरतलब है कि आयोग ने इस बार पेपर लीक की घटनाओं को रोकने के लिए अलग-अलग रंगों के प्रश्न पत्र के विभिन्न सेट तैयार किए हैं. परीक्षा शुरू होने से 3 घंटे पहले जिले में डीएम को आयोग की ओर से निर्देशित किया गया कि उनके जिले में किस रंग के पैकेट का प्रश्न पत्र सेट इस्तेमाल होगा. हर रंग के प्रश्न पत्र के पैकेट में प्रश्न पत्र के लगभग 4-10 सेट हैं.
पहले से कठिन थे प्रश्न पत्र : परीक्षा देकर निकलते अभ्यर्थी कृष्णकांत ने बताया कि, परीक्षा में सभी प्रश्न आसान रहे, सिर्फ गणित के प्रश्नों ने थोड़ा परेशान किया है. पिछली बार जब उन्होंने परीक्षा दी थी जो परीक्षा रद्द हुई थी, उसकी तुलना में इस बार का प्रश्न पत्र का लेवल थोड़ा कठिन रहा. उनकी परीक्षा ठीक गई है और उम्मीद करते हैं कि वह क्वालीफाई कर जाएंगे.
''प्रश्न पत्र का स्टैंडर्ड अच्छा रहा. गणित का पार्ट थोड़ा टफ लगा. इसके अलावा विज्ञान से संबंधित सवाल आसान लगे. करंट अफेयर्स में पाकिस्तान के राजनीतिक दल से संबंधित प्रश्न भी पूछे गए. इसके अलावा नेपाल से आने वाली नदियों से भी संबंधित प्रश्न थे.''- नीतू शर्मा, परीक्षार्थी
'प्रत्येक प्रश्न पर बारकोड अंकित था' : परीक्षार्थी देवानंद ने बताया कि, परीक्षा उनकी अच्छी गई है और इस बार प्रत्येक प्रश्न पर बारकोड अंकित था. प्रश्न पत्र का स्टैंडर्ड ठीक रहा और उन्हें प्रश्न पत्र आसान लगा है. पिछली बार भी उनकी परीक्षा अच्छी गई थी और इस बार भी अच्छी गई है. उन्हें उम्मीद है कि वह क्वालीफाई कर जाएंगे.