पटना : बिहार लोक सेवा आयोग ने TRE-3 का क्लीयरेंस के बाद आरक्षण रोस्टर जारी कर दिया है. नए रोस्टर के मुताबिक प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में शिक्षकों के कुल 3000 से अधिक पद कम हो गए हैं. पूर्व में जहां कक्षा 1 से 5 तक प्राथमिक में 28026 पद पर वैकेंसी थी, जिसके लिए परीक्षा आयोजित हुई. अब यह वैकेंसी घटकर 25505 ही रह गई है. वहीं मध्य विद्यालय में कक्षा 6 से 8 के लिए जहां 19645 पदों की वैकेंसी थी, यह घटकर अब 18973 पद की वैकेंसी रह गई है.
नए रोस्टर में घट गई सीटें : आरक्षण रोस्टर क्लीयरेंस के बाद वैकेंसी की सूची बुधवार को बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी की. इसमें प्राथमिक में 25505 वैकेंसी है वही मध्य विद्यालय में शिक्षकों के 18973 वैकेंसी है. वहीं अनुसूचित जाति जनजाति के लिए प्राथमिक विद्यालयों में बात करें तो वैकेंसी की संख्या 210 है.
कक्षा 6 से 10 तक के लिए इस कैटेगरी में वैकेंसी की संख्या 126 है. अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले दो दिनों में बिहार लोक सेवा आयोग TRE-3 का रिजल्ट घोषित कर देगा. गौरतलब है कि इस वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन अगस्त महीने में किया गया था और अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है.
ईडब्ल्यूएस के सीटों में कमी: वहीं, इस आरक्षण रोस्टर के क्लीयरेंस के बाद ईडब्ल्यूएस श्रेणी के कई अभ्यर्थी प्रश्न चिन्ह खड़े कर रहे हैं. इस श्रेणी के अभ्यर्थियों का कहना है कि आरक्षण के तहत वैकेंसी का 10% अर्थात 2550 सीटें उन लोगों के लिए आरक्षित होनी चाहिए थीं. जबकि उन लोगों के लिए वैकेंसी सिर्फ 1215 पदों की है. यह वैकेंसी का लगभग 5% है. वहीं मध्य विद्यालयों में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 10% के आरक्षण के तहत 1897 पद होने चाहिए थे, जबकि 1595 पद ही हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें-