पटना:बीपीएससी चार जनवरी को बापू परीक्षा केंद्र पर रद्द हुई परीक्षा को फिर से आयोजित करने जा रही है. इससे एक दिन पहले 3 जनवरी को राजधानी पटना में विभिन्न छात्र संगठनों के साथ-साथ प्रशांत किशोर और पप्पू यादव बीपीएससी 70वीं पीटी को रद्द कर फिर से परीक्षा आयोजित करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रशांत किशोर, जहां गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे हैं, वहीं पप्पू यादव रेल और सड़क मार्ग बंद करवा रहे हैं.
समर्थकों के साथ प्रदर्शनः पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ सबसे पहले पटना के सचिवालय हाल्ट पर रेल रोका. यहां से वह पटना की सड़क पर उतर गए. पटना की सड़कों पर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नजर आए. पप्पू यादव सचिवालय हाल्ट से निकलकर वीरचंद पटेल पथ होते हुए पटना के इनकम टैक्स चौराहा तक जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि जब तक अभ्यर्थियों की मांग को सरकार पूरा नहीं करेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
पटना में पप्पू यादव का प्रदर्शन. (ETV Bharat) प्रशांत किशोर पर तंज: पैदल मार्च के दौरान पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने नियोजित शिक्षक से लेकर संविदाकर्मी तक की लड़ाई लड़ी है. प्रशांत किशोर आज राजनीति में पैदा लिए हैं. उन्होंने कहा कि हम लोग एक दशक से ज्यादा से युवाओं के हक की लड़ाई लड़ते रहे हैं. इसीलिए उनकी बात को छोड़िए. हम शुरू से अभ्यर्थियों की मांग के साथ रहे हैं.
"बीपीएससी की जो परीक्षा हुई है उसे रद्द करके फिर से परीक्षा ली जाए. इसके लिए जो कुछ करना होगा हम आगे भी करेंगे. हम जो सोचते हैं उस पर अडिग रहते हैं. इस बार अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने का हमने मन बना लिया है, तो जहां तक जाना होगा हम लड़ाई लड़ेंगे. अभ्यर्थियों की जो इच्छा है उसे पूरे करवाने का काम करेंगे."- पप्पू यादव, सांसद
पप्पू यादव का प्रदर्शन. (ETV Bharat) पीटी रद्द करने की मांग क्यों कर रहे है : 13 दिसंबर को बीपीएससी पीटी हुई थी. पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर कुछ समस्याएं हुईं. प्रश्न पत्र मिलने में देरी हुई, इसे लेकर सेंटर पर हंगामा हो गया. अभ्यर्थियों ने पेपर लीक होने के आरोप लगाये. हंगामे के चलते बीपीएससी ने बापू परीक्षा केंद्र पर हुई परीक्षा को रद्द कर 4 जनवरी 2025 को फिर से परीक्षा कराने का फैसला किया. बीपीएससी अभ्यर्थियों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है.
4 जनवरी को री एग्जामः पटना जिला प्रशासन ने 4 जनवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर गुरुवार को बैठक की है. डीएम और एसएसपी ने कहा कि परीक्षा में किसी प्रकार का व्यवधान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. परीक्षा पटना जिले के 22 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है और इस परीक्षा में 12000 अभ्यर्थी सम्मिलित हो रहे हैं. जिला प्रशासन की ओर से 22 जोनल दंडाधिकारी और सात उड़न दस्ता टीम तैयार किए गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः