बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में BPSC अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन, बढ़ायी गई BJP और JDU कार्यालय की सुरक्षा - BPSC CANDIDATES PROTEST IN PATNA

पटना के गर्दनीबाग में बीपीएससी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन शुरू हो गया है. इसको लेकर बीजेपी और जेडीयू कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

BPSC candidates PROTEST in Patna
पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 30, 2025, 2:06 PM IST

Updated : Jan 30, 2025, 3:03 PM IST

पटना:बीपीएससीअभ्यर्थी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर गर्दनीबाग में महाप्रदर्शन के लिए जुटे हुए हैं. सैकड़ों की तादाद में अभ्यर्थी धरनास्थल पर मौजूद हैं और अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा बल के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अभ्यर्थियों की रणनीति है कि वीरचंद पटेल पद होते हुए बेली रोड पर कूच किया जाए और इसको लेकर बीजेपी और जेडीयू के कार्यालय के पास सुरक्षा के चाक चौबंद कर दिए गए हैं.

'4 जनवरी की परीक्षा के 19.6% अभ्यर्थी सफल':अभ्यर्थी वर्षा कुमारी ने कहा कि भले ही रिजल्ट आ गया है, लेकिन वह परीक्षा को कैंसिल करने की मांग कर रही हैं क्योंकि जिस एक परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द हुई वह सिर्फ एक परीक्षा केंद्र नहीं बल्कि 22 परीक्षा केंद्र थी. दोबारा उस केंद्र के परीक्षार्थियों की 22 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई.

पटना में बीपीएससी अभ्यर्थी (ETV Bharat)

"4 जनवरी को जो परीक्षा हुई उसमें लगभग 20% अभ्यर्थी सफल हुए हैं. यह सरासर सेटिंग प्रतीत हो रहा है और इस एग्जाम को रद्द करने के लिए आज हम आखिरी लड़ाई लड़ रहे हैं."-वर्षा कुमारी, अभ्यर्थी

वर्षा कुमारी, अभ्यर्थी (ETV Bharat)

सिर्फ री एग्जाम की डिमांड: अभ्यर्थी काजल कुमारी ने बताया कि उनका सेंटर कटिहार पड़ा हुआ था और उनके सेंटर पर कोई गड़बड़ी नहीं हुई थी. उनका मानना है परीक्षा में धांधली हुई है.

"रिजल्ट आया है लेकिन रिजल्ट में क्वालीफाई नहीं की हूं. आज गर्दनीबाग में री एग्जाम के मुद्दे पर आई हुई हूं और चाहती हूं कि फिर से परीक्षा ली जाए."- काजल कुमारी, अभ्यर्थी

'शांतिपूर्ण हो रहा प्रदर्शन': अभ्यर्थी अमित कुमार ने कहा कि आज शहीद दिवस है, इसलिए गांधी अंबेडकर जयप्रकाश जैसे महापुरुषों की तस्वीर लेकर वह धरना स्थल पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इन महापुरुषों ने न्याय के खिलाफ लड़ा था और शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन किया था.

अमित कुमार, अभ्यर्थी (ETV Bharat)

"हमलोग भी शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं. हमारी यही डिमांड है कि रीएग्जाम हो. रिजल्ट भले ही आ गया है लेकिन इस रिजल्ट पर भरोसा नहीं है."-अमित कुमार, अभ्यर्थी

एक जुटता दिखाने के लिए प्रदर्शन:अंजू कुमारी हाथ में जयप्रकाश नारायण की तस्वीर लेकर प्रदर्शन पर बैठी नजर आई. जब पूछा गया कि हाथ में किसकी तस्वीर है तो इसका जवाब नहीं बता पाई. फिर प्रश्न हुआ कि कल शुक्रवार को जब हाई कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होनी है और पूर्व में हुए प्रदर्शन का भी कोई निष्कर्ष नहीं निकला है तो आज महाप्रदर्शन का ऐलान क्यों. इस पर अंजू कुमारी ने कहा कि यह महाप्रदर्शन छात्रों की एकजुट प्रदर्शित करने के लिए किया गया है.

"लोग सवाल खड़े कर रहे थे कF छात्र एकजुट नहीं है. यह बताने के लिए प्रदर्शन हो रहा है कि छात्र पूरी तरह एकजुट हैं."-अंजू कुमारी, अभ्यर्थी

अंजू कुमारी, अभ्यर्थी (ETV Bharat)

नहीं जुटी अभ्यर्थियों की भीड़: हालांकि अभ्यर्थियों की ओर से दावा था कि दिन के 11:00 बजे तक पटना की सड़कों पर 10000 से अधिक अभ्यर्थी महाआंदोलन में शामिल हो जाएंगे. इसको लेकर पटना के चौक चौराहों पर सुरक्षा के इंतजाम भी कर लिए गए. लेकिन दिन के 12:30 बजे तक मुश्किल से 600 अभ्यर्थी भी गर्दनीबाग नहीं पहुंच पाए. अभ्यर्थियों की तैयारी थी कि गर्दनीबाग में एकजुट होकर आगे प्रदर्शन के लिए कूच करें.

"सभी अभ्यर्थी जुटे हैं. सभी गर्दनीबाग धरनास्थल पर प्रदर्शन कर रहे हैं. हमने कोई गेट बंद नहीं किया है. बड़ी गाड़ियों के परिचालन के कारण गेट बंद किया गया है, ताकि किसी को चोट न लगे."- अनु कुमारी, सचिवालय डीएसपी

गर्दनीबाग में बीपीएससी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन (ETV Bharat)

31 जनवरी को हाईकोर्ट में होगी सुनवाई :बता दें कि अभ्यर्थियों के आंदोलन के एक दिन बाद यानी कि शुक्रवार को पटना हाईकोर्ट में इस मामले पर सुनवाई होनी है. परीक्षा को कैंसिल करने के लिए कई याचिकाएं दायर किए गए हैं. कई ग्राउंड पर याचिका दायर किए गए. कोर्ट ने सभी याचिका को मर्ज करके एक में कर दिया है. पप्पू कुमार वर्सेस स्टेट वाले याचिका में सभी को मर्ज कर दिया गया है. इस याचिका पर शुक्रवार को हाईकोर्ट में सुनवाई होने वाली है.

ये भी पढ़ें

पटना में फिर होगा हल्ला बोल, BPSC अभ्यर्थियों ने महा प्रदर्शन का किया है ऐलान, 30 जनवरी को शामिल होंगे हजारों छात्र

'बीपीएससी प्रश्न पत्र के गलत आंसर' का मामला हाईकोर्ट पहुंचा, अब पूरे मामले में इस दिन होगी सुनवाई

Last Updated : Jan 30, 2025, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details