पटनाःबीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स संयुक्त परीक्षा शुक्रवार को बिहार के 912 केंद्रों पर हुई. बिहार लोक सेवा आयोग ने राजधानी पटना में 60 केंद्र बनाए हैं. इस परीक्षा के लिए 4.80 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. आयोग के इतिहास में यह अब तक की सबसे बड़ी वैकेंसी है, जिसमें सरकार के विभिन्न विभागों के 2031 पदों के लिए यह परीक्षा ली गयी.
11:00 तक प्रवेश अनिवार्य:परीक्षा का आयोजन पूरे प्रदेश में एक शिफ्ट में दोपहर 12:00 से 2:00 के बीच होगा. 11:00 बजे तक परीक्षा हॉल में प्रवेश कर जाना अनिवार्य है. 10:00 बजे से एंट्री शुरू होगी. आयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पूर्व अर्थात 11:00 के बाद किसी भी परीक्षार्थी को किसी भी स्थिति में परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी.
यह डॉक्यूमेंट होना जरूरीःसभी परीक्षार्थियों को अपना एडमिट कार्ड का दो प्रति डाउनलोड करके परीक्षा हॉल में ले जाना है. एडमिट कार्ड का एक प्रति परीक्षा हॉल में इनविजिलेटर के पास जमा हो जाएगा. इसके अलावा फॉर्म भरते समय जिस पहचान पत्र का ब्योरा दिया गया है, उसका मूल प्रति साथ में लाना अनिवार्य है. कलर एडमिट कार्ड प्रिंट करके ले जाना है.
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर रोकः परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के इस्तेमाल पर सख्त प्रतिबंध है. परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा हॉल में स्मार्ट वॉच वर्जित है. इसके अलावा व्हाइटनर पेंसिल इत्यादि भी सामग्री ले जाना बैन है. अभ्यर्थी सिर्फ ब्लू /ब्लैक रंग का पेन का ही इस्तेमाल कर सकते हैं. केंद्र पर जैमर का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके अलावा पूरी परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी.
एक ही प्रश्न पत्र का सेट:आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनु भाई ने बताया है कि परीक्षा में पेपर लीक को रोकने के लिए प्रश्न पत्र के चार सेट तैयार किए गए हैं. सभी सेट में 10 सीरीज तक प्रश्न है. एक सेट का जो प्रश्न है उसके सीरीज में प्रश्नों के क्रमांक और प्रश्नों के उत्तर के ऑप्शन में फेरबदल है. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि परीक्षा शुरू होने के 3 घंटे पहले आयोग कार्यालय में लॉटरी से तय किया जाएगा की कौन से प्रश्न पत्र का सेट उपयोग में लाया जाएगा. सभी जिलों में एक ही सेट का प्रश्न पत्र उपयोग में लाया जाएगा.
जमुई में 17 केंद्र बनाए गएः राजधानी पटना के अलावे अन्य जिलों में अलग-अलग केंद्र बनाए गए हैं. जमुई में 17 केंद बनाए गए हैं. जिले में 6924 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. केंद्रों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. केंद्र के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगा. परीक्षा समाप्ति तक फोटो कॉपी की दुकान बंद रहेगी.
यह भी पढ़ेंः