बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नोटिस मिलने के बाद गुरु रहमान ने दी सफाई, बोले- 'पेपर लीक की नहीं कही बात', हम तो..' - GURU REHMAN

बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ धरने में बैठे शिक्षाविद गुरु रहमान के तेवर नरम दिख रहे हैं. पुलिस ने उन्हें कल एक नोटिस भेजा था.

Guru Rehman
शिक्षाविद गुरु रहमान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 28, 2024, 4:13 PM IST

Updated : Dec 28, 2024, 4:21 PM IST

पटना:ईटीवी भारत संवाददाता ने बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ धरने पर बैठे शिक्षाविद गुरु रहमान के साथ बात की. पटना पुलिस ने उन्हें शुक्रवार को नोटिस भेजकर थाने में आकर पेपर लीक संबंधित सबूत पेश करने को कहा था. उसके बाद से गुरु रहमान के तेवर नरम दिख रहे हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि मैं पेपर लीक का आरोप नहीं लगा रहा हूं.

'पेपर लीक की नहीं कही बात'- गुरु रहमान: गुरु रहमान ने कहा कि मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि यह लीक का नहीं नॉर्मलाइजेशन का मुद्दा है. इसे किसी और रूप में मत लीजिए. अध्यक्ष और सचिव झूठ बोल रहे हैं. नॉर्मलाइजेशन थोपना चाह रहे हैं. परीक्षा को री एग्जामिनेशन किया जाए.

'पेपर लीक की नहीं कही बात'- गुरु रहमान (ETV Bharat)

"एक ही साथ एक ही सीटिंग में परीक्षा ली जाए. कौन कह रहा है पेपर लीक हुआ है. हम तो नॉर्मलाइजेशन की बात कर रहे हैं, ये नहीं होना चाहिए था. मेरी तबीयत खराब हो गई है, लेकिन जब सत्याग्रह होता है तो ऐसा होता है."- गुरु रहमान, शिक्षाविद

गुरु रहमान को पुलिस का नोटिस:बता दें कि शनिवार को गर्दनीबाग थाना पुलिस ने शिक्षाविद गुरु रहमान को नोटिस भेजकर उपस्थित होने और अपना पक्ष रखने को कहा था. गुरु रहमान के बीते दिनों बीपीएससी 70वीं की परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए फिर से परीक्षा कराए जाने की मांग की थी.

क्या है पूरा मामला?: दरअसल 13 दिसंबर 2024 को बिहार में बीपीएससी 70वीं प्री परीक्षा आयोजित की थी. इस दौरान पटना के बापू परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों ने हंगामा किया. पहले प्रश्न पत्र लीक की बाद सामने आई. हालांकि प्रश्न पत्र लेट वितरित करने और सील खुला होने को नाराजगी की वजह बतायी गई. सैकड़ों अभ्यर्थियों ने हंगामा करते हुए परीक्षा का बहिष्कार कर दिया था. आयोग ने साफ कर दिया कि री एग्जाम नहीं होगा. सिर्फ पटना के बापू भवन परीक्षा केंद्र में परीक्षा 4 जनवरी 2025 को आयोजित होगी.

ये भी पढ़ें

'BPSC 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा रद्द करो, फिर से लो Exam', अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

'खान सर के खिलाफ इतना आग है न..' जानिए क्यों गुस्सें में BPSC अभ्यर्थी?

BPSC अभ्यर्थियों को मनाने के लिए देर रात धरनास्थल पर पहुंचे अधिकारी, आज CM से मुलाकात संभव

Last Updated : Dec 28, 2024, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details