पटना :बिहार लोक सेवा आयोग ने फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है.बीपीएससी 69वीं के रिजल्ट में लड़कों का दबदबा देखने को मिल रहा है. टॉप 10 में 9 लड़के शामिल हैं. इसमें से टॉपर 1 उज्ज्वल कुमार उपकार वैशाली जिले का रहने वाला है. बता दें कि टॉप 10 में सिर्फ एक लड़की है क्रांति कुमारी, जो रेवेन्यू ऑफिसर बनी हैं. क्रांति ने ओवरऑल छठा रैंक हासिल किया है.
BPSC 69वीं का रिजल्ट जारी :अगर गौर से देखें तो बीपीएससी ने 69वीं परीक्षा में 475 पदों पर वैकेंसी निकाली थी, जिसमें 470 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. इसमें संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत 362 पदों की वैकेंसी में 361 सफल हुए हैं. इसमें लड़कियों की संख्या 133 हैं, जिसमें रेवेन्यू ऑफिसर के पद पर काफी लड़कियां सफल हुई है. हालांकि इस श्रेणी में डीएसपी के 17 सीटों में पांच लड़कियां सफल हुई हैं, हालांकि टॉप 10 में एक भी लड़की नहीं है.
लड़कों का दबदबा :वहीं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के 10 पद की वैकेंसी की बात करें तो इसमें भी लड़कियों की संख्या सिर्फ एक है. टॉप फाइव में एक भी लड़की नहीं है. वहीं वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी और समक्ष के पद पर 100 वैकेंसी में 98 सफल हुए हैं, जिसमें टॉप टेन में तीन लड़कियां हैं. वहीं डीएसपी टेक्निकल के तीन पद की वैकेंसी पर सिर्फ एक लड़का आनंद कुमार सफल हुए हैं.