गया : बिहार की गया पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. फतेहपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 18 वर्षीय लड़की से दो युवक प्रेम करते थे. प्रेम-प्रसंग के बीच लड़की गर्भवती हो गई. गर्भवती होने के बाद लड़की ने दोनों प्रेमियों से कहा कि दोनों शादी कर लो. लड़की के यह कहते ही दोनों प्रेमियों ने मिलकर तुरंत साजिश रची और फिर प्लानिंग के तहत लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी.
सुसाइड दिखाने के लिए रेलवे ट्रैक पर रखा था शव :वहीं, इस घटना को सुसाइड दिखाने के लिए दोनों युवकों ने लड़की के शव को वहां से काफी दूर आगे रेलवे ट्रैक पर रख दिया. रेलवे ट्रैक पर शव रखे जाने के बाद ट्रेन से उसके दो टुकड़े हो गए. इस बीच फतेहपुर थाना की पुलिस को सूचना मिली, तो पुलिस ने जांच की कार्रवाई शुरू की. मृत लड़की की पहचान करते हुए पूरे मामले की जांच कर रही थी.
लड़की के मोबाइल से मिले दो संदिग्ध नंबर :वहीं, पुलिस ने इस मामले की छानबीन के क्रम में लड़की के मोबाइल को जब्त किया. लड़की के मोबाइल की जांच की गई, तो उसमें से दो नंबर संदिग्ध निकले. इन नंबरों से चैट हुआ था. पुलिस ने चैट करने वाले दोनों युवकों को पकड़ा और फिर पूछताछ शुरू की. इसके बाद लड़की की हत्या के मामले का पूरी तरह से खुलासा हो गया.
प्रेमियों ने मिलकर कर दी हत्या :इस मामले में गिरफ्तार दोनों युवकों ने अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. दोनों युवकों ने कहा है, कि उन्होंने लड़की की गला दबाकर हत्या की. हत्या की घटना को इसलिए अंजाम दिया, क्योंकि हम दोनों लड़कों का उस लड़की से प्रेम प्रसंग था. इस बीच उसने बताया कि वह गर्भवती हो गई है और दोनों उससे शादी कर ले. इसके बाद उन दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची और फिर गला दबाकर लड़की की हत्या कर दी. इसके बाद घटना को सुसाइड दिखाने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका और भाग निकले.