जमुईःबिहार के जमुई में उस वक्ता खूब हाईवोल्टेज ड्रामा चला जब एक प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ मंदिर में शादीकर ली. दरअसल, लड़की की शादी कहीं और तय हुई थी. 11 मार्च को शादी होनी थी. इससे पहले ही दुल्हन ने अपने प्रेमी संग मंदिर में विवाह कर ली. मामला जिले के बरहट थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
जमुई में शादी के बाद ड्रामा: इस मामले में बताया जा रहा है कि लड़की का पड़ोसी गांव के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन परिवार वालों द्वारा युवती की शादी मुंगेर जिले में तय कर दी गई थी. तिलक और शगुन का रस्म पूरा हो गया था. 11 मार्च को शादी थी. लेकिन इससे पहले ही दुल्हन अपने प्रेमी के घर भाग चली गई और मंदिर में जाकर विवाह रचा लिया.
लड़की वालों ने पुलिस बुलायी: इस बात की जानकारी दुल्हन के परिवार वालों को हुई तो उसे ढूढ़ते हुए प्रेमी के घर पहुंच गए. परिवार वाले जब दुल्हन को अपने घर लाना चाह तो वह अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद करने लगी. इसके बाद परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुल्हन को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
एक साथ रहने की कही बात: दोनों प्रेमी जोड़े एक दूसरे से लिपटकर पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते रहे. पुलिस काफी देर तक दोनों को अलग कर थाना लाने की कोशिश करती दिखी. इस हाई वोल्टेज ड्रामा को स्थानीय लोगों ने मोबाइल के जरिए वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
5 साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंगः स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों प्रेमी जोड़े का पिछले 5 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है. दोनों का मिलना जुलना होता था. जिसकी जानकारी दोनों के परिवार वालों को भी थी. हालांकि उसका प्रेमी बेरोजगार था, इसलिए घर वालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी. लेकिन युवती शादी से एक सप्ताह पहले घर से भाग प्रेमी से शादी रचा ली.
लड़की के परिवार वाले नाराज: स्थानीय लोगों का कहना है कि लड़की के परिवार वाले इस शादी से खुश नहीं है, वहीं लड़के के परिवार वाले को कोई एतराज नहीं है. पुलिस को सूचना मिली थी. इसके बाद दोनों को देर शाम थाना लाया गया. दोनों लड़का-लड़की बालिग है. इसलिए दोनों को छोड़ दिया गया है.
यह भी पढ़ेंःरात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने पहुंचा BPSC शिक्षक, पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने करा दी शादी