मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर सेप्रेम प्रसंग का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. प्रेमी का आरोप है कि उसकी प्रेमिका ने आईफोन और 20 लाख का गिफ्ट लेने के बाद उसे धोखा दे दिया. गर्लफ्रेंड ने उसका मोबाइल नंबर ही ब्लॉक कर दिया है. जब युवक दूसरे नंबर से भी कॉल करता है तो वह कॉल उठाती नहीं है. ऐसे में परेशान बॉयफ्रेंड पुलिस के पास पहुंचा है.
20 लाख का गिफ्ट देकर प्रेमी पटक रहा माथा: मामला मुशहरी थाना क्षेत्र का है, परेशान होकर बॉयफ्रेंड अपनी प्रेमिका के खिलाफ शिकायत लेकर काजी मोहम्मदपुर थाने पहुंच गया. प्रेमी मुशहरी थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है, जबकि प्रेमिका सदर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली है. पीड़ित प्रेमी ने बताया कि सभी सामानों का ईएमआई वह अब भी भर रहा है.
पढ़ाई के दौरान दोनों के बीच हुई दोस्ती:पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह वर्तमान में एक बीएड कॉलेज में अकाउंट सेक्शन में कार्यरत है. प्रेमिका स्वास्थ्य विभाग पटना में संविदा पर कार्यरत है. चार साल पूर्व बीएड की पढ़ाई के दौरान ही दोनों की दोस्ती हुई थी.
"दोनों एक दूसरे से फोन पर घंटों बातें करते थे. पिछले चार साल से यह सिलसिला जारी है. जब वह कहती उसके हिसाब का सामान खरीदकर देता था. हाल के महीनों में एक आई फोन और एक लग्जरी कार ईएमआई पर खरीद कर दिया हूं.'-पीड़ित प्रेमी
'भर रहा हूं 202 लाख का EMI': अबतक करीब 20 लाख से अधिक का सामान, ईएमआई पर खरीद कर देने का प्रेमी ने दावा किया है. कार भी प्रेमिका ने अपनी मां के नाम पर ली है. युवक का कहना है कि पहले तो वह बहुत अच्छे से बात करती थी. लेकिन जब से उसकी संविदा पर नौकरी लगी और पटना गई उसके बाद से बात करना कम कर दिया. शादी की बात करने पर वह टालमटोल करती रही.