छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रुद्री नहर से 20 घंटे बाद बच्चे का शव बरामद, धमतरी में फैला मातम - Dead body found in Rudri canal - DEAD BODY FOUND IN RUDRI CANAL

धमतरी के रूद्री नहर में डूबे बच्चे का शव शनिवार को मिल गया. 20 घंटे बाद बच्चे का शव नहर से निकाला गया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Dead body found in Rudri canal
धमतरी में नहर से बच्चे का शव बरामद

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 6, 2024, 6:58 PM IST

धमतरी के रूद्री नहर में डूबे बच्चे का शव बरामद

धमतरी:धमतरी के रुद्री नहर में शुक्रवार को नहाने गया एक बच्च डूब गया था. शनिवार को बच्चे का शव महिला है. तकरीबन 20 घंटे बाद बच्चे का शव बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि बच्चे का नाम यश मालू है वह 12 साल का है. वो शुक्रवार शाम को अपने तीन दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया था. इस दौरान तेज बहाव में यश बह गया. फिलहाल यश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

अपने दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया था बच्चा: ये पूरा वाकया धमतरी के अर्जुनी थाना क्षेत्र का है. यहां एक 12 साल का बच्चा शुक्रवार को अपने तीन दोस्तों के साथ नहाने गया था. इस दौरान तेज बहाव में वो डूब गया.देर शाम से ही गोताखोरों की टीम बच्चे की तलाश में जुटी थी. हालांकि अंधेरा होने की वजह से सुबह होने का इंतजार किया गया. सुबह फिर से बच्चे की तलाश शुरू की गई. जानकारी मिलने पर कलेक्टर नम्रता गांधी और एसडीएम विभोर अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे. इस बीच नहर में पानी के बहाव को भी कम कराया गया था. 20 घंटे बाद बच्चे का शव नहर में मिला. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मुख्य नहर में 12 साल के यश मालू का शव बरामद किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.- राजेश मरई, थाना प्रभारी, अर्जुनी थाना

बता दें कि भीषण गर्मी में किसानों को पानी की किल्लत न झेलनी पड़े, इसलिए धमतरी में किसानों के लिए मुख्य नहर से पानी छोड़ा गया है. इन नहरों में छोटे-बड़े बच्चे गर्मी से राहत पाने के लिए नहाते हैं. इन नहरों के पास कोई नोटिस बोर्ड भी नहीं है. यही कारण है कि ये बच्चे खतरे को लेकर अवेयर भी नहीं है. मामले में जिला प्रशासन की लापरवाही भी देखने को मिल रही है.

सावधान! धमतरी में घुसा पावर कट कर चोरी करने वाला गैंग - Theft In Dhamtari
धमतरी के नहरों में छोड़ा गया महानदी का पानी, गहरे पानी में छलांग लगा मौत को न्योता दे रहे बच्चे - Mahanadi Water Released In Dhamtari
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में जल संकट की आहट, खंडगंवा में पानी की बर्बादी पर प्रशासन उदासीन ! - Water Crisis In Manendragarh

ABOUT THE AUTHOR

...view details