धमतरी:धमतरी के रुद्री नहर में शुक्रवार को नहाने गया एक बच्च डूब गया था. शनिवार को बच्चे का शव महिला है. तकरीबन 20 घंटे बाद बच्चे का शव बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि बच्चे का नाम यश मालू है वह 12 साल का है. वो शुक्रवार शाम को अपने तीन दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया था. इस दौरान तेज बहाव में यश बह गया. फिलहाल यश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
अपने दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया था बच्चा: ये पूरा वाकया धमतरी के अर्जुनी थाना क्षेत्र का है. यहां एक 12 साल का बच्चा शुक्रवार को अपने तीन दोस्तों के साथ नहाने गया था. इस दौरान तेज बहाव में वो डूब गया.देर शाम से ही गोताखोरों की टीम बच्चे की तलाश में जुटी थी. हालांकि अंधेरा होने की वजह से सुबह होने का इंतजार किया गया. सुबह फिर से बच्चे की तलाश शुरू की गई. जानकारी मिलने पर कलेक्टर नम्रता गांधी और एसडीएम विभोर अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे. इस बीच नहर में पानी के बहाव को भी कम कराया गया था. 20 घंटे बाद बच्चे का शव नहर में मिला. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.