पटना: बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले अंबिका कुमार फीमेल वॉइस में गाना गाते हैं. एक युवक है सामान्य बोलचाल में आवाज उतनी पतली भी नहीं है लेकिन जब गाना गाते हैं तो लगता है कि कोई महिला गा रही है. बिहार में घूम घूम कर वह स्टेज परफॉर्मेंस करते हैं और स्टेज पर सिर्फ महिला गायिकाओं के गीत को गाते हैं और तालियां बटोरते हैं. अंबिका का सपना है कि वहां म्यूजिक इंडस्ट्री में फीमेल वॉइस मेल सिंगर के तौर पर स्थापित हों.
कुछ मौकों पर मिलती है बुकिंग : ईटीवी से बातचीत करते हुए अंबिका ने बताया कि जब नवरात्र का समय होता है तो देवी भजन गाने के लिए उनकी बुकिंग होती है. शादी विवाह में आंगन में शादी गीत गाने के लिए उनकी बुकिंग होती है. बाकी समय वह खाली रहते हैं. कभी कभार ही उन्हें कोई स्टेज शो का सामान्य दिनों में मौका मिल पाता है.
सुरीली आवाज के आगे महिला सिंगर भी फेल (ETV Bharat) ''एक दिन के स्टेज परफॉर्मेंस के लिए पूरी रात का 3000 से 5000 रुपया मिलता है. लेकिन यह काफी नहीं होता है क्योंकि आने-जाने में भी खूब खर्च होता है. मैं चाहता हूं कि म्यूजिक इंडस्ट्री में फीमेल वॉइस मेल सिंगर के तौर पर स्थापित हूं. इसके लिए मैं प्रयास कर रहा हूं.''- अंबिका कुमार, फीमेल वॉइस कलाकार
मेल वॉइस में नहीं गाते अंबिका: 26 वर्षीय अंबिका ने बताया कि वह मेल सिंगर के आवाज में नहीं गाते हैं. फीमेल वॉइस में सिंगिंग उनकी नेचुरल है और 9वीx कक्षा में थे तो उन्हें यकीन हो गया कि वह फीमेल वॉइस में बेहतर गा सकते हैं. अंबिका ने बताया कि वह सबसे पहले अपने गांव के विद्यालय में सिंगिंग करना शुरू किए थे. स्कूल के फंक्शन में वह गाना गाते थे और फीमेल सिंगर की आवाज में गाना गाते थे.
दोस्तों ने भी नहीं उड़ाया मजाक : लता मंगेशकर, अनुराधा पौडवाल, कल्पना समेत कई महिला गायिकाओं की आवाज में गाना गाते थे. स्कूल में उनके दोस्तों और स्कूल के साथियों ने इसके लिए खूब सराहा और किसी ने कोई मजाक नहीं उड़ाया. इससे उनका मनोबल बना कि वह आगे सिंगिंग में ही करियर बनाएंगे. उन्होंने 12वीं तक पढ़ाई की और उसके बाद पूरी तरह हुआ सिंगिंग में जुट गए.
सिंगिंग शो के ऑडिशन में जाने की तैयारी : अंबिका ने बताया कि लोगों ने उन्हें सलाह दी है कि सिंगिंग शो के ऑडिशन में जाएं. वहां से उन्हें नई पहचान मिल सकती है. इस दिशा में वह काम कर रहे हैं और पता लग रहे हैं कि कहीं कोई सिंगिंग शो का ऑडिशन तो नहीं आ रहा. इसके लिए उन्होंने अपना प्रोफाइल तैयार करके रख लिया है. उनके परिवार के लोग और मोहल्ले के लोग भी उन्हें काफी सपोर्ट करते हैं. ऐसे में वह चाहते हैं कि किसी सिंगिंग शो में जाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें और म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाएं. इस दौरान अंबिका ने कई गायिकाओं के गानों को सुनाया.
ये भी पढ़ें-