इंदौर। फैक्चर होने पर आमतौर पर डॉक्टर द्वारा प्लास्टर चढ़ने के बाद फैक्चर का इलाज करते हैं, लेकिन आयुर्वेद में आज भी बिना प्लास्टर के हड्डी जोड़ने का कारगर तरीका मौजूद है. दरअसल हमारे आसपास पाए जाने वाली हर जोड़ नमक बेल एक ऐसी वनस्पति है. जिसे खाने अथवा पीसकर फैक्चर के स्थान पर लगाने से हड्डी तेजी से जुड़ने लगती है. इस पौधे के इसी खास गुण के कारण आयुर्वेद में सदियों से इसका इलाज हड्डी जोड़ने में किया जा रहा है. वहीं अब कई दवा कंपनियां हरजोड़ से फैक्चर की दवाइयां भी तैयार कर रही हैं. आईए जानते हैं इस पौधों की खूबियां..
हरजोड़ पौधे से जुड़ती है हड्डियां
दरअसल, हरजोड़ नमक पौधा एक लता अथवा बेल है. जिसका तना गहरे हरे रंग का चतुष्कोण स्वरूप में होता है. यह पौधा किसी भी गमले में आसानी से लगाया जा सकता है. पौधे की खासियत यह भी है कि यह तने से ही नया पौधा तैयार करने की क्षमता रखता है. विभिन्न खंड में अलग-अलग दिखने वाले इसके तने से अलग-अलग पौधे तैयार किया जा सकते हैं. हरजोड़ के औषधीय महत्व को लेकर आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ जयश्री शिंदे बताती है कि इस पौधे के उपयोग से फैक्चर के मामले में फास्ट हीलिंग होती है. एक गर्म प्रकृति वाला उसमें पौधा है. जिसका स्वाद कसैला होता है, लेकिन शरीर के जोड़ और खासतौर पर फैक्चर को जोड़ने में इसमें भरपूर औषधि गुण है. यही वजह है कि आयुर्वेद में हड्डी जोड़ने के मामले में इस पौधे का उपयोग होता रहा है.