लखनऊ :विमानों में बम होने की फर्जी सूचनाओं का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. मंगलवार को भी इंडिगो एयरलाइंस के 2 विमानों में बम होने की सूचना मिली. इसके बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. बम निरोधक दस्ते को इसकी जानकारी दी गई. टीम ने दोनों विमानों की गहनता से जांच की. हालांकि कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली. इसके बाद विमानों को उड़ान भरने की अनुमति दी गई.
इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान (6ई-518) लखनऊ से 18:00 बजे चेन्नई के लिए रवाना होनी थी. बम की फर्जी सूचना की वजह से इसे 19:00 बजे रवाना किया जा सका. अबू धाबी से 18:52 मिनट पर लखनऊ पहुंची (6ई-1416) फ्लाइट में भी बम होने की सूचना मिली. इसके बाद दोनों विमानों को सुरक्षा कर्मियों ने अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद बम निरोधक दस्ते को सूचना दी गई. दोनों विमानों को गहनता से जांच की गई. जांच के दौरान दोनों विमानों में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. इसके बाद विमानों को उड़ान भरने की अनुमति दी गई.