बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में पड़ोसी ने घर में फेंका बम, एक ही परिवार के तीन बच्चे झुलसे, हालत गंभीर - सिवान में बमबाजी

Siwan Bombing: बिहार के सिवान में बमबाजी की घटना सामने आयी है. आपसी विवाद में एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी के घर में बम फेंक दिया. इस घटना में तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 16, 2024, 2:28 PM IST

Updated : Feb 16, 2024, 4:05 PM IST

सिवानः बिहार के सिवान में बमबाजी में तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना जिले के बसंतपुर थानाक्षेत्र की बतायी जा रही है. सूचना मिलने के बाद महाराजगंज एसडीपीओ और बसंतपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. एक जिंदा बम को बरामद किया गया है. इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

खिड़की से बम फेंकाः घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में दो पड़ोसी के बीच हिंसक झड़प हुई. इसमें एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी के घर में खिड़की से बम फेंक दिया. विस्फोट में घर में मौजूद तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जांच के लिए SL की टीम को तत्काल बुलाया गया है.

तीन बच्चे घायलः बमबाजी के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. घायलों की पहचान रजनीश(10) सोनू कुमार(6) बतायी जा रही है. दोनों बच्चों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. एक अन्य बच्चे का इलाज प्राइवेट नर्सिंग होम में चल रहा है.

सरस्वती पूजा में हुआ था विवादः इस पूरे मामले पर परिजनों ने बताया कि एक दिन पूर्व सरस्वती पूजा को लेकर बच्चों से गांव के ही सुन्नी लाल से कहासुनी हुई थी. तब कहासुनी के बाद घर वालों को लगा कि मामला खत्म हो गया है लेकिन अचानक शुक्रवार को कुछ लोग खिड़की की तरफ से बम मार दिए. परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है.

"पड़ोसी के द्वारा एक घर में बम से हमला किया गया है. 3 बच्चे घायल हैं. हैंड मेड बम से हमला किया गया है. एफएसएल की टीम बुलाई गयी है. तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है."-मनोज कुमार, थानाध्यक्ष

यह भी पढ़ेंः'BJP से अलग हो जाएं, वर्ना बम से उड़ा देंगे', नीतीश कुमार को धमकी देने वाला आरोपी कर्नाटक से गिरफ्तार

Last Updated : Feb 16, 2024, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details