झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में खुदाई के दौरान मिला पैरा बम, निष्क्रिय करने करने के लिए पहुंची टीम - Bomb Found In Ranchi

रांची के नामकुम के हाहाप जंगल से बम मिला है. बम की सूचना मिलते ही उसे निष्क्रिय करने के लिए बीडीएस की टीम मौके पर पहुंच गई है.

Bomb Found In Ranchi
इसी जगह पर मिला है बम (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 22, 2024, 3:48 PM IST

रांची:नामकुम थाना क्षेत्र से मिट्टी में दबे एक पैरा बम बरामद किया गया है. पैरा बम को निष्क्रिय करने के लिए बीडीएस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. जानकारी के अनुसार नामकुम थाना क्षेत्र के हाहाप स्थित एक घर से पैरा बम बरामद किया गया है. घर की खुदाई के दौरान बम मिला है, पूर्व में यह इलाका नक्सलियों का गढ़ हुआ करता था.

बरामद बम (ईटीवी भारत)

क्या है पूरा मामला

नामकुम थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि हाहाप जंगल मे एक घर निर्माण के दौरान मिट्टी खुदाई का काम चल रहा था, इसी दौरान जमीन के अंदर से एक पैरा बम बरामद किया गया. घर मालिक के द्वारा मामले की जानकारी नामकुम पुलिस को दी गई जिसके बाद झारखंड जगुआर के बम निरोधक दस्ते को मौके पर भेज कर बम को निष्क्रिय करने की प्रक्रिया शुरू की गई है.

पुराना है बम

दरअसल, जिस इलाके से बम बरामद हुआ है वहां अब काफी आबादी हो गई है, 10 साल पहले इस इलाके में नक्सलियों की तूती बोलती थी. इस इलाके में नक्सलियों ने बड़े पैमाने पर हथियार और गोला बारूद छिपा कर रखे थे जिन्हें बहुत पहले बरामद कर नष्ट भी किया जा चुका है. नक्सली अपने हथियार और गोला बारूद को जमीन के अंदर गाड़ कर रखते थे, आशंका जताई जा रही है कि इस में से एक बम जमीन के अंदर ही दबा रह गया जो अब जमीन खुदाई के बाद बाहर आया है.

ये भी पढ़ें:

कोडरमा-गया रेलखंड पर बम पाए जाने की खबर! मौके पर पहुंची आरपीएफ, बम स्क्वायड टीम को दी गई सूचना - BOMB FOUND NEAR RAILWAY TRACK

कोल्हापुर जेल में मुंबई सीरियल ब्लास्ट के दोषी की हत्या - attacked in Kolhapur jail

ABOUT THE AUTHOR

...view details