आगरा: ताजनगरी के जगदीशपुरा इलाके के वायु विहार में बम मिलने से हड़कंप मच गया. पेट्रोल पंप से महज 10 मीटर की दूरी पर स्थित पान की दुकान पर बैठे भाई बहन को संदिग्ध बाक्स देखा. जिससे धुआं निकल रहा था. जिस पर भाई बहन ने पहले पिता को उसके बाद फिर पुलिस को जानकारी दी. तुरंत ही पुलिस और बम डिस्पोजल स्क्वायड (बीडीएस) मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने तत्काल ट्रैफिक रुट को डायवर्ट कर दिया. साथ ही इलाके को भी खाली करा दिया.
बीडीएस ने बम को आबादी वाले इलाके से दूर हटाया:बीडीएस टीम ने संदिग्ध बॉक्स की छानबीन की और उसे अपने कब्जे में लिया है. एटीएस और सेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बीडीएस टीम अपने साथ संदिग्ध बॉक्स को लेकर शहर से बाहर सुरक्षित स्थान पर ले गई. बीडीएस के मुताबिक, बॉक्स में मिला बम लो डेन्सिटी वाला है. लेकिन यह बम यहां कैसे आया ? कौन छोड़ गया ? ऐसे ही तमाम सवालों के जवाब जगदीशपुरा थाने की पुलिस तलाश रही है.