डीडवाना. जिले के नजदीक कचरास गांव के पास मंगलवार को बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. हादसे में गाड़ी में सवार 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत छोटी खाटू के अस्पताल लाया गया, वहां से उन्हें डीडवाना रेफर कर दिया गया. डीडवाना में घायलों का उपचार किया जा रहा है.
अस्पताल चौकी के अनुसार घायल पुरोहितों का बास नावां के निवासी हैं. वे नावां से टकलिया माताजी के दर्शन करने जा रहे थे. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बोलेरो की स्पीड ज्यादा थी, जिस कारण वह अनियंत्रित हो गई, जिसके कारण हादसा हो गया. हादसे में घायलों की पहचान तपस्या, पुखराजसिंह, मानसी, पिंकी, पूजा, संपत कंवर, जगदीशसिंह और सुमित के रूप में की गई है. सभी घायलों का उपचार डीडवाना के बागड़ जिला अस्पताल में हो रहा है. इनमें से एक बालिका की हालत ज्यादा गंभीर है.