राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डीडवाना में बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, 8 लोग घायल - road accident in Didwana - ROAD ACCIDENT IN DIDWANA

​डीडवाना जिले के एक गांव में मंगलवार को सड़क हादसे में आठ लोग घायल हो गए. घायल बोलेरो में सवार थे. ये लोग नावां से टकलिया माताजी के दर्शन करने जा रहे कि रास्ते में गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई.

bolero-lost-control-and-collided-with-a-tree-in-didwana-8-people-injured
डीडवाना के अस्पताल में भर्ती बोलेरो हादसे के घायल (photo etv bharat didwana)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 7, 2024, 5:07 PM IST

डीडवाना. जिले के नजदीक कचरास गांव के पास मंगलवार को बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. हादसे में गाड़ी में सवार 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत छोटी खाटू के अस्पताल लाया गया, वहां से उन्हें डीडवाना रेफर कर दिया गया. डीडवाना में घायलों का उपचार किया जा रहा है.

अस्पताल चौकी के अनुसार घायल पुरोहितों का बास नावां के निवासी हैं. वे नावां से टकलिया माताजी के दर्शन करने जा रहे थे. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बोलेरो की स्पीड ज्यादा थी, जिस कारण वह अनियंत्रित हो गई, जिसके कारण हादसा हो गया. हादसे में घायलों की पहचान तपस्या, पुखराजसिंह, मानसी, पिंकी, पूजा, संपत कंवर, जगदीशसिंह और सुमित के रूप में की गई है. सभी घायलों का उपचार डीडवाना के बागड़ जिला अस्पताल में हो रहा है. इनमें से एक बालिका की हालत ज्यादा गंभीर है.

पढ़ें: सड़क हादसे में घायल एसआई मलिक का निधन, जान बचाने के लिए 265 किलोमीटर का बनाया गया था ग्रीन कॉरिडोर

घायलों को तीन एंबुलेंसों से लेकर आए: हादसा स्थल से तीन एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल लेकर आए. पहली एंबुलेंस चालक मुन्ना लाल ने बताया कि तीन घायलों को वे डीडवाना लेकर आए थे, जिनमें एक तीन साल की बच्ची गंभीर घायल है. दूसरी एंबुलेंस के चालक मोतीराम का कहना है कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. एंबुलेंस के चालक साबिर खान ने बताया कि बोलेरो की स्पीड तेज थी. इस कारण वह असंतुलित हो गई थी और सड़क से उतरकर पास में पेड़ से टकरा गई. हादसे में गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details