उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोमेश्वर के बिंता के पास खाई में गिरी बोलेरो, तीन घायल, रेस्क्यू कर बमुश्किल निकाला बाहर - Bolero accident in Someshwar - BOLERO ACCIDENT IN SOMESHWAR

Someshwar Bolero Accident सोमेश्वर बिंता में एक बोलेरो वाहन हादसे का शिकार हो गया. हादसे में तीन लोग वाहन में ही कई देर फंसे रहे, जिन्हें रेस्क्यू कर बमुश्किल बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि वाहन के आगे अचानक जंगली जानवर आ गया था, जिससे ये हादसा हुआ.

Bolero vehicle fell into a ditch in Someshwar
सोमेश्वर में बोलेरो वाहन खाई में गिरा (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 16, 2024, 10:39 AM IST

अल्मोड़ा:सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के बिंता में एक वाहन खाई में गिर गया. जिसमे सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके में पहुंची और वाहन में फंसे तीन लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला.

गौर हो कि बीते रीत सोमेश्वर के लोद से आगे बिंता के पास एक गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें सवार तीन लोग फंस गए. घायलों ने बाहर निकलने का प्रयास किया, लेकिन नहीं निकल पाए. वाहन के गिरने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस टीम पूरे उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर जाकर देखा तो सड़क से नीचे गदेरे में एक बोलेरो वाहन UK-01 TA 3022 पलटी हुई गिरी थी. जिसमें तीन यात्री फंसे हुए थे. पुलिस की रेस्क्यू टीम गदेरे में उतर कर वाहन के पास पहुंची. वाहन में फंसे यात्रियों को निकलने की कार्रवाई की गई.

तीनों को सकुशल बाहर निकाला. वाहन में फंसे तीनों लोगों को हल्की चोटें आई थी. वाहन में फंसे तीनों लोग बालेगांव के रहने वाले थे. जिनमें गोपाल राम पुत्र हयात राम, दिलीप सिंह पुत्र नारायण सिंह एवं मोहित सिंह भंडारी पुत्र गोसाई सिंह भंडारी शामिल थे. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक से वाहन गिरने का कारण पूछे जाने पर पता चला कि वाहन के सामने एक जंगली जानवर के अचानक आ जाने से गाड़ी अनियंत्रित होकर नीचे गदेरे जा गिरी. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.

पढ़ें-उत्तरकाशी गंगोत्री हाईवे पर गहरी खाई में गिरी कार, चालक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details