बोकारोः शहरी क्षेत्र और और चास में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोर बादशाह खान को बोकारो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बादशाह खान दिन के उजाले में चोरी की घटना को अंजाम देने में माहिर है. पुलिस ने बादशाह खान के निशानदेही पर एक सप्ताह में चोरी की सात घटनाओं का खुलासा करते हुए चोरी के सामान बरामद किए हैं. इसकी पुष्टि बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश ने की है.
स्पेशल टीम ने बादशाह को किया गिरफ्तार
बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश ने बताया कि बोकारो के शहरी क्षेत्र के अलावा चास के विभिन्न इलाकों में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही थी. इसे लेकर एक टीम गठित की गई थी. पुलिस की स्पेशल टीम ने बादशाह खान को गिरफ्तार किया है.
चोरी का सामान खरीदने वाले दो शख्स पकड़े गए
गिरफ्तार चोर की निशानदेही पर चोरी का सामान खरीदने वाले दो आरोपी भी पकड़े गए हैं. जिसमें एक व्यक्ति धनबाद का रहने वाला है और दूसरा बोकारो का.चोरी का सामान खरीदने वाले दोनों आरोपियों के पास से चांदी के जेवरात, तीन मोबाइल फोन और एक साइकिल बरामद की गई है.