नई दिल्ली:शाहदरा जिले के यमुना खादर में दो दिनों से लापता युवक का शव संदिग्ध स्थिति में बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है. मृतक की पहचान जाकिर के रूप में की गई है. जानकारी के मुताबिक युवक गीता कॉलोनी इलाके के लाहौर कॉलोनी का रहने वाला था.
शाहदरा जिला पुलिस के अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को गांधीनगर थाना क्षेत्र के यमुना खादर में युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी. इसके बाद ही गांधीनगर थाने की पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया. मृतक के गले पर चोट के निशान पाए गए. आसपास पूछताछ करने पर शव की पहचान नहीं हो पाई. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा कर पहचान का प्रयास शुरू किया गया. पुलिस ने गुमशुदा लोगों की लिस्ट खंगाली, जिससे मृतक की पहचान हो सकी.