झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सड़क किनारे मिली अज्ञात युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस - BODY FOUND IN KHUNTI

खूंटी के तोरपा थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवक की लाश मिली है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

BODY FOUND IN KHUNTI
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 4, 2025, 4:06 PM IST

खूंटी: जिले के तोरपा थाना क्षेत्र के ओरमेंजा गांव में सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. युवक की धारदार हथियार से हत्या की गई है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और जांच में जुट गई.

जानकारी के अनुसार तोरपा पुलिस को एक सूचना मिली थी कि गुमला जिले के कामडारा थाना के सीमा से सटे ओरमेंजा गांव की सड़क के किनारे एक शव पड़ा हुआ है. सूचना पर तोरपा पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर थाने ले गई. घटनास्थल पर मृत युवक की पहचान का प्रयास किया गया लेकिन किसी ने युवक को नहीं पहचाना.

जांच के उपरांत पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और शिनाख्त एवं मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है. थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि युवक की हत्या तेज धारदार हथियार से की गई है. पुलिस के अनुसार युवक की हत्या को अंजाम कहीं और दिया गया होगा और तोरपा इलाके में शव को डंप किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि कामडारा सहित अन्य क्षेत्रों की पुलिस एवं मुखबिरों को शिनाख्त के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि शिनाख्त के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा संभव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details