नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के स्थित बॉटैनिकल गार्डन मेट्रो के पास उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब एक विदेशी मूल की महिला अचेत हालत में देखी गई. आनन फानन में लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. वही घटनास्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत्यु घोषित कर दिया. महिला कौन है और कहां की रहने वाली है, इसको लेकर पुलिस जांच में जुटी है. फिलहाल महिला की कोई पहचान नहीं हो पाई है. शुरुआती जांच मे महिला का नेपाल का होना बताया गया है.
मेट्रो स्टेशन के पास मिला अज्ञात महिला का शवःनोएडा के बॉटेनिकल गार्डन के पास स्थित डिवाइडर पर एक महिला बेहोशी की हालत में मंगलवार को मिली. अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला के शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव की शिनाख्त के लिए पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ ही सोशल मीडिया का भी सहारा ले रही है. एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि शरीर पर किसी प्रकार की चोट का निशान नहीं है. वहीं स्थानीय लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं.
प्राथमिक जांच में महिला की उम्र 55 वर्ष के आसपास आंकी गई है. साथ ही वह पहाड़ी या नेपाली मूल की प्रतीत हो रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला मेट्रो स्टेशन के आसपास भिक्षा मांगकर जीवनयापन करती थी. वह कई दिन से बीमार भी थी. आशंका जताई जा रही है कि लू या भीषण गर्मी की चपेट में आने से महिला ने दम तोड़ दिया हो. थाना सेक्टर-39 पुलिस ने आसपास के थानों से गुमशुदा हुई महिलाओं की सूची भी मांगी है, ताकि जल्द से जल्द मृतक महिला के शव की शिनाख्त की जा सके.